ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में ₹5 के लिए 70 वर्षीय की हत्या, स्थानीय लोगों ने जमकर मचाया बवाल Bihar News: हत्या की सुपारी देकर भाई ने रचा खून का खेल, चार शूटर गिरफ्तार मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई

JDU में शामिल होने के बाद बोले जगदानंद के बेटे, राजद में कार्यकर्ताओं को रोज जलील किया जाता है, पिता को भी जलील होते देखते हैं

JDU में शामिल होने के बाद बोले जगदानंद के बेटे, राजद में कार्यकर्ताओं को रोज जलील किया जाता है, पिता को भी जलील होते देखते हैं

12-Apr-2022 02:11 PM

PATNA: RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह ने JDU का दामन थाम लिया है। जेडीयू में शामिल होने के बाद अजीत सिंह ने राजद पर हमला बोला है। कहा कि आने वाले समय में आरजेडी में कोई भविष्य नहीं है वहां कार्यकर्ताओं को रोज जलील किया जाता है। जहां कार्यकर्ताओं की अनदेखी होगी और पूंजीपतियों को टिकट दी जाएगी वहां पार्टी गर्त में ही जाएगी। आरजेडी नेताओं के बेटे अब जेडीयू में शामिल हो रहे है इसका कारण है कि वे अपने पिता को वहां जलील होते देखते हैं।  


बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह लालू प्रसाद यादव की जगह नीतीश कुमार से प्रभावित हैं। इसी प्रभाव का असर है कि वह अपने परिवार से बगावत कर आज जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गये हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की उपस्थिति में जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। 


जेडीयू की सदस्यता हासिल करने के बाद जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, तमाम नेतागण और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रकट किया। अजीत सिंह ने कहा कि बिहार सम्राट अशोक की धरती है। इस गौरव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं और भविष्य में यदि कोई इसे आगे बढ़ा सकता है तो वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी है। जिनके नेतृत्व में बिहार में विकास कार्य हो रहे हैं। इन तमाम जटिलताओं के बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व समावेशी विकास हुआ है। 


अजीत सिंह ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों राजद छोड़ जेडीयू में लोग आना चाह रहे हैं। इसका कारण है कि राजद समर्पित कार्यकर्ताओं का कब्रगाह बन चुका है। धंधा कीजिए, बिजनेस कीजिये, ठेकेदारी कीजिए और चुनाव के वक्त अटैची लेकर राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर में पहुंच जाईए..वहां से टिकट लीजिए और सांसद,विधायक से लेकर एमएलसी बन जाइए। यह बात सही है जिसे बिहार की जनता भी जानती है। 


राजद एटूजेड पार्टी खुद को बताने के लिए प्रचार प्रसार में कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि ईब्लूएस का राजद ने खुल्लेआम विरोध किया था जो गैर राजनैतिक फैसला था।आम लोगों की दूरी राजद से पहले की तुलना बढ़ी है। आने वाले समय में राजद में कोई भविष्य नहीं है। अजीत सिंह ने कहा कि राजद में समर्पित कार्यकर्ताओं को रोज जलील किया जाता है। राजद नेता के सभी बेटे जेडीयू में शामिल हो रहे है इसका कारण यह है कि वे अपने पिता को जलील होते देखते है।