Bihar Board Document Verification: इस दिन से बिहार बोर्ड में दस्तावेज सत्यापन होगा केवल ऑनलाइन, अब ऑफलाइन आवेदन बंद Indian Embassy USA : अमेरिका में कितने दिन रह सकते हैं भारतीय यात्री? दूतावास ने बताया तरीका; जानें I-94 फॉर्म और CBP नियम Bihar News: बिहार–नेपाल सीमा पर नार्को-आतंक नेटवर्क का पर्दाफाश, भारतीय सेना के भगोड़े जवान सहित दो गिरफ्तार Bihar politics : नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात, कैबिनेट विस्तार समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा Bihar Bhumi: बिहार में सोने, चांदी और हीरे से भी महंगे जमीन के भाव, जानिए इस इलाके में एक कट्ठे का क्या है रेट Gandhi Maidan : गांधी मैदान से रोक हटी, इन कामों के लिए दीघा घाट और कलेक्ट्रेट घाट बने नए केंद्र; प्रसाशन ने जारी किया नया आदेश Bihar News: बिहार में AI से जनरल टिकट धोखाधड़ी का खुलासा, पुलिस ने चार शातिरों को किया गिरफ्तार Bihar crime news : महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने पर बवाल, विरोध पर डायल-112 की जीप पर पथराव Amrit Bharat Express Bihar: नए साल 2026 में बिहार से चलेंगी 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा यह विशेष सुविधा CBI Raid: रक्षा मंत्रालय में तैनात आर्मी अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से 2.36 करोड़ नकद बरामद
02-Jan-2020 01:40 PM
PATNA : जेडीयू के पोस्टर पर अब बिहार की सियायत गरमा गयी है। आरजेडी ने जेडीयू को पोस्टर पर तीखा हमला बोला है। वहीं जेडीयू ने आरजेडी के वार पर पलटवार किया है। पोस्टर के जरिए जेडीयू ने 15 साल बनाम 15 साल की राजनीति छेड़ दी है।
आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि जनता है सब जानती है, नीतीश के राज में जनता खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू राज में आम जनता असुरक्षित महसूस नहीं करती थी। उन्होनें कहा कि लालू राज में भी घटनाएं होती थी लेकिन आज तो पूरा माहौल ही चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि रामराज ने भी घटना होती थी परंतु जिस तरह से नीतीश राज में क्राइम के ग्राफ बढ़ गया है नीतीश के राज में जात पात और रावण राज जैसा माहौल कायम हो गया है। उन्होनें चैलेंज देते हुए कहा कि जो भी डेट फिक्स करना है कर लें पटना के गांधी मैदान में 15 साल बनाम 15 साल का जवाब आरजेडी देने को तैयार है।
वहीं आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि जदयू बेहायापन और निर्लज्जता की सारी सीमायें तोड़ रही है। उन्होनें कहा कि जनता के बीच जो लोग मुंह दिखाने के काबिल नहीं हैं वे पोस्टर के माध्यम से अपने कुकृत्यों से ध्यान भटकाने का घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं। केवल विज्ञापन और प्रोपगंडा के बल पर किये गये कागजी विकास की असलियत बिहार की जनता समझ चुकी है। और यही वजह है कि मंत्रियों को हर जगह जनता के भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है । एनडीए नेताओं को जनता के सवालों का सामना करने का साहस नहीं है तो पोस्टर निकालकर खींझ उतार रहे हैं।
आरजेडी के नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने कहा कि आरजेडी जो ओपन चैलेंज कर रही है पहले खुद को यह बताना चाहिए कि जब असेंबली में जवाब देने का समय आता है तब तो बिहार के नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव कहा गायब रहते हैं हिम्मत नहीं है एसेंबली फेस करने का । उन्होनें कहा कि जो पोस्टर लगाए गए हैं वह जदयू के कार्यकर्ताओं ने उत्साह में लगाएं है नीतीश कुमार और हम काम में विश्वास करते हैं बिहार की जनता तय करती है किसको बिहार की गद्दी पर बैठना है और किसे नहीं।
बता दें कि जेडीयू ने पोस्टर के जरिए आरजेडी के 15 साल के शासनकाल की याद दिलाते हुए उसका हिसाब-किताब मांगा। पोस्टर में एक तरफ लालू-राबड़ी को बात करते हुए दिखाया गया है और पीछे में लालटेन की लौ दिख रही है। साथ ही पोस्टर में गोली-बंदूक और खून खराबे का चित्रण किया गया है यानि पोस्टर के जरिए जंगल राज की याद दिलाने की कोशिश की गयी है जिसका जिक्र नीतीश की सत्ता बिहार में आने के बाद से लगातार किया जा रहा है। वहीं पोस्टर में दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार हाथ जोड़े बिहार में पिछले 15 साल के कथित सुशासन का हवाला देते हुए दिख रहे हैं। तस्वीरों के जरिए इन पन्द्रह सालों में बिहार में किस तरह सड़कें बनी और विकास के काम हुए सबका हवाला दिया गया है।