ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

बदमाशों से परेशान आंगनबाड़ी सेविका पहुंची नीतीश के पास, सीएम के सामने फफक-फफक कर रोई, बोली- मारने की धमकी मिल रही

बदमाशों से परेशान आंगनबाड़ी सेविका पहुंची नीतीश के पास, सीएम के सामने फफक-फफक कर रोई, बोली- मारने की धमकी मिल रही

04-Oct-2021 11:48 AM

PATNA : बिहार में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आये दिन बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली पर उठता सवाल अब सीएम नीतीश के जनता दरबार तक आ पहुंचा है. आज 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं, जिसमें ज्यादातर मामले अपराध और पुलिस से जुड़े सामने आ रहे हैं. 


सीएम नीतीश के जनता दरबार में आज एक आंगनबाड़ी सेविका भी अपनी शिकायत लेकर पहुंची और उसने बताया कि किस तरह अपराधी उसे परेशान कर रहे हैं. विधवा आंगनबाड़ी सेविका ने सीएम नीतीश से कहा कि 4 साल पहले बदमाशों ने उसके पति की हत्या कर दी. इस मामले में कोर्ट का आर्डर हो गया. लेकिन अब बदमाश उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वे उसे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं.


शिकायतकर्ता आंगनबाड़ी सेविका ने सीएम नीतीश से कहा कि बदमाश उसे और उसके बेटे को जान से मारना चाहता हैं. वे लगातार धमकी दे रहे हैं. पति की हत्या में गोतिया का भी हाथ था. मेरे भैसुर द्वारा ही पति को मरवाया गया. हमको इस बात की जानकारी नहीं थी. केस हुआ और फिर बाद में सुलह हो गया. लेकिन उसके बाद से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. मैं अपने बच्चों को लेकर भटक रही हूँ. 


'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के तहत आज सीएम नीतीश गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व तथा सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं. सीएम आज पुलिस और जमीन से जुड़े मामलों की शिकायत सुन रहे हैं. मुख्‍यमंत्री एक दिन में आम तौर पर करीब 150 लोगों की शिकायतें सुनते हैं. कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए यह सीमा निर्धारित की गई है.


गौरतलब हो कि जनता दरबार में आने के लिए आवेदक को पहले से ही आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है. रजिस्‍ट्रेशन के बाद अप्‍वाइंटमेंट मिलने पर ही जनता दरबार में आना है. मुख्‍यमंत्री सुबह 10 बजे से लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. माना जा रहा है कि सीएम अगले चार से पांच घंटे यहाँ लोगों की शिकायत सुनेंगे.