जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
06-Jun-2023 02:16 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई से अगवा नाबालिग बच्ची को पुलिस ने एक महीने बाद गोपालगंज से बरामद किया है। लड़की लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित कर्रा गांव की रहने वाली है। लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन के नेतृत्व में बनी टीम ने गोपालगंज से नाबालिग लड़की को बरामद किया है। लड़की गोपालगंज में एक ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के रूप में काम कर रही थी।
पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के बद्धमान जिले के आसनसोल थाना क्षेत्र के मुर्गाशाल निवासी सुरेश बासकोर के पुत्र अरुण बासकोर के रूप में हुई। थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने नाबालिग की बरामदगी और युवक के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि एक महीने पहले कर्रा गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था।
इस मामले में पहले तो युवती के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब वो कहीं नहीं मिली तब परिजनों ने स्थानीय लक्ष्मीपुर थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद से ही पुलिस युवती की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी।
युवती की बरामदगी के बाद पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार मामला मानव तस्करी से जुड़ा है। सूत्र बताते हैं कि युवती का अपहरण कर उसे एक आर्केस्ट्रा टीम के संचालक के पास बेच दिया गया था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।