Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
26-Jun-2024 09:56 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई में खाकी दागदार हो गयी। देर रात किन्नरों के साथ छेड़खानी का मामला जमुई में सामने आया है। यह छेड़खानी दो पुलिस वाले ने घर में घुसकर किन्नर से की। दोनों पुलिस कर्मियों का कहना है कि वो रास्ता भूल गए थे इस वजह से उनके घर के पास चले गए। मामला झाझा थाना क्षेत्र के चितौचक के सुंदर नगर इलाके की है। किन्नर से छेड़खानी के जुर्म में किन्नरों ने ही पुलिस के दो जवानों को सजा दी। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इतना पीटा गया कि पुलिस के जवान किन्नरों को बहन कहकर पुकारने लगे और राखी बांधने तक की बात करने लगे। पुलिस जवानों ने मीडिया कर्मी से कहा मुझे बचा लीजिए बहुत मार मारा है।
किन्नरों की पिटाई के डर से बिहार पुलिस का एक जवान कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से उसे गमछा के सहारे कुएं से बाहर निकाला गया जिससे उसकी जान बच सकी। इस दौरान दोनों पुलिस कर्मी मौके से भागने गये। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा और एक जगह बिठा दिया। वही एक और पुलिसकर्मी को लोगों ने पड़कर मौके पर लाया। इस दौरान घटनास्थल पर किन्नर का जमावड़ा लग गया। किन्नर ने दोनों जवान की जमकर पिटाई कर दी। किन्नरो का आरोप था कि चार दिन से दोनों पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में हमारे घर आ रहा हैं। पैसे की लालच देकर साथ सोने के लिए कहता हैं।
हम लोग लगातार तीन दिन से इन्हें वापस भेज रहे हैं लेकिन पुलिस कर्मी का कहना था कि हम पुलिस हैं हमसे डरो वहीं मंगलवार रात भी वे दोनों आए और घर में जबरदस्ती घुसने लगे। गलत काम करना चाहता था जब इस काम को करने से हमने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा। जब हमने विरोध किया तो भागने लगा। खुद को बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी ने कुएं में चलांग लगा दी। इसके बाद उसे कुएं से किसी तरह ग्रामीणों ने बाहर निकाला। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे किन्नर की चंगुल से बचने के लिए पुलिस जवान हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहा हैं। उसके बाद किन्नर समाज ने पुलिस की हरकतों की जानकारी डायल 112 नंबर की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किन्ररों से दोनों पुलिसकर्मी को छुड़ाकर थाने ले गई।
वही किन्नर ने इस मामले की जानकारी झाझा थाना पुलिस को लिखित देने की बात कही है। एक किन्नर ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी चार दिन से घर के पास आकर मर्डर रहा था आते-जाते देखते रहता था। किराए पर मकान मांग रहा था। उन लोगों ने पूछा रेट क्या है? और पैसा देकर दोनों किन्नरों से गलत काम करना चाहता था। इसके कारण उन लोगों से हाथापाई भी हुई वहीं दूसरी किन्नर ने तो शराब बंदी पर ही सवाल उठा दिया ।
उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए शराब बंद है लेकिन पुलिस के लिए नहीं रात में शराब पीकर आए और हम लोगों के साथ गलत करने की कोशिश की। किन्नर ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोनों पुलिस जवान को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो हर शर्ट पहने जवान की पहचान पीटीसी उमेश कुमार यादव तो लाल शर्ट पहने पुलिस जवान की पहचान पिंटू कुमार है। दोनों जवानों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया है।