ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

जेल भेजे गये प्रेमी-युगल : गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर लाल खून का काला कारोबार कर रहा था बॉयफ्रेंड : बेहोशी का इंजेक्शन देकर निकाल लेता था खून

जेल भेजे गये प्रेमी-युगल : गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर लाल खून का काला कारोबार कर रहा था बॉयफ्रेंड : बेहोशी का इंजेक्शन देकर निकाल लेता था खून

29-May-2024 02:52 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR : प्रेमिका के साथ खून का काला कारोबार करने वाले एक प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेज दिया है। छापेमारी कर पुलिस ने दोनों को दबोचा था। दोनों साथ मिलकर उत्तर बिहार में खून के काले कारोबार का एक बड़ा सिंडिकेट चला रहे थे। भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर लाते थे और उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसके शरीर से खून निकाल लेते थे। 


उसके बाद मोटी रकम लेकर यह इस खून को बेच देते थे। जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से इस सिंडिकेट को धर-दबोचा है। खून का काला कारोबार करने वाले दोनों बड़े ही शातिर थे। मोबाइल फोन पर किसी प्रकार की डीलिंग नहीं करते थे। व्हाट्सएप के जरिए मुजफ्फरपुर के विभिन्न अस्पतालों में मोटी रकम लेकर खून पहुंचा दिया जाता था। शिकायत के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम ने इस मामले का खुलासा किया है।


बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद इमरान काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र का मुस्कान परवीन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मोटी रकम कमाने की चाहत में उन्होंने एक बड़ा प्लान तैयार किया था। प्रेमिका भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर प्रेमी के पास ले जाती थी। जिसके बाद उस महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसका खून निकालकर उसे बेच दिया जाता था।


इसमें अस्पताल के कई कर्मचारियों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लाल खून का काला कारोबार करने वाले प्रेमी और प्रेमिका पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले पर City SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है। जिसमें दो लोग पकड़े गए हैं। इनमे एक नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा निवासी मो. इमरान और काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के माड़ीपुर निवासी मुस्कान प्रवीण शामिल हैं। 


शहर के कई नामी-गिरामी अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के साथ ये दोनों संपर्क में थे। इन दोनों से पूछताछ के बाद यह खुलासा किया गया है। इस काम में कई अन्य लोगों का सहयोग भी उन्हें मिलता था और मरीज देने पर कमीशन अलग से मिलता था। दोनों के खिलाफ पुलिस के पास पूरे साक्ष्य मौजूद हैं। दोनों प्रेमी-प्रेमिका फिलहाल जेल में हैं।