Bihar Crime News: बिहार में बीज कारोबारी से लूट कांड का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार में बीज कारोबारी से लूट कांड का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार PMC Hospital Patna : पटना पीएमसीएच बच्ची की मौत की जांच, पैर के ऑपरेशन में हाई डोज एनेस्थिसिया का शक Bihar Crime News: बिहार के दारोगा ने सल्फास की गोली खाकर दे दी जान, सुसाइड की वजह तलाश रही पुलिस Bihar Crime News: बिहार के दारोगा ने सल्फास की गोली खाकर दे दी जान, सुसाइड की वजह तलाश रही पुलिस Barh news : बाढ़ मुक्ति धाम के पास होटल में हिंसा, खाने को लेकर भिड़े लोग और होटल संचालक; पुलिस ने एक को हिरासत में लिया बिहार में भगवान को ठंड से बचाने की कवायद: मंदिरों में बजरंगबली को पहनाए जा रहे ऊनी कपड़े, रजाई और हीटर की भी व्यवस्था बिहार में भगवान को ठंड से बचाने की कवायद: मंदिरों में बजरंगबली को पहनाए जा रहे ऊनी कपड़े, रजाई और हीटर की भी व्यवस्था मुंगेर में सरकारी स्कूलों में सेंट्रल किचन मॉडल से मध्यान्ह भोजन की नई व्यवस्था, जानिए क्या है ख़ास Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल
29-Nov-2021 06:14 PM
DESK: इंडियन ऑयन कॉरपोरेशन पाइप लाइंस वर्कर्स यूनियन का 36वां सम्मेलन का समापन हो गया। 20 नवंबर से चल रहे इस सम्मेलन का समापन पदाधिकारियों के चुनाव नतीजे के साथ हुआ। प्रयागराज के राजकिशोर सिंह केंद्रीय अध्यक्ष एवं प्रयागराज के ही मुकेश कुमार महामंत्री निर्वाचित हुए। पटना के सत्य प्रकाश एवं बरौनी के कृष्ण मुरारी कुमार सह सभापति निर्वाचित हुए। वही बरौनी के रवीश कुमार एवं धनंजय कुमार उप महामंत्री निर्वाचित हुए। प्रयागराज के जितेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष एवं पटना के बैद्यनाथ कुमार संगठन मंत्री निर्वाचित किए गये।
यूनियन के अध्यक्ष कॉ राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में जसीडीह, झारखंड से आरंभ होकर बिहार एवं उत्तर प्रदेश के सभी लोकेशनों से होते हुए प्रयागराज में पदाधिकारियों के चुनाव के साथ इस सम्मेलन का समापन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं मजदूरों के नेता अनुग्रह नारायण सिंह शामिल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया। मजदूरों से एकजूट होकर आंदोलन के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया। उनका कहना था कि मेरा सहयोग व समर्थन हमेशा मजदूरों के साथ रहा है और आगे भी रहेगा। इस यूनियन को जब भी हमारी जरूरत होगी आप अपने साथ हमें मजबूती से खड़ा पाएंगे।
एटक के उत्तर प्रदेश, उपाध्यक्ष कामरेड नसीम अंसारी नेभी केंद्र सरकार की आर्थिक औद्योगिक और विनिवेश की नीति को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह सरकार केवल और केवल मजदूरों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है और देश में बेरोजगारी पैदा कर रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बिजली यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कॉ. जवाहर लाल विश्वकर्मा ने भी मजदूरों से एकता बनाए रखने की अपील की और भविष्य में आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए कहा। एटक के जिला मंत्री कॉ.रामसागर ने भी केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही मोनेटाइजेशन के फैसलों का विरोध किया। इस अवसर पर एजी ऑफिस के प्रदेश अध्यक्ष कॉ. सुभाष चन्द्र पाडेय ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन महामंत्री मुकेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल यूपी के मानव संसाधन प्रबंधक विनय कुमार, मुख्य प्रचालन प्रबंधक ऋषि आनंद एवं वरिष्ठ प्रचालन प्रबंधक अनंत कुमार पांडेय भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के दिनेश कुमार दुबे, सुबोध केसरवानी, अशोक श्रीवास्तव, भोलानाथ एवं अमित कुमार यादव ने भी संबोधित किया। सभा में यूनियन के सभापतित्व कर रहे यूनियन के अध्यक्ष कामरेड राजकिशोर सिंह ने भी केंद्र सरकार एवं प्रबंधन के मजदूर विरोधी नीतियों का पुरजोर ढंग से आलोचना किया एवं कहा कि आगे आने वाली चुनौतियों का मुकाबला हम सब एक होकर ही कर सकते हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार के मोनेटाइजेशन नीति का भी विरोध किया तथा सभी साथियों से आह्वान किया कि अपनी एकजुटता बनाए रखें। चुनाव के बाद चयनित पदाधिकारियों की घोषणा चुनाव अधिकारी सौरव आनंद ने की। अमरजीत कौर मुख्य संरक्षक, मोहन लाल व मणिबाबू संरक्षक , राजकिशोर सिंह अध्यक्ष, कृष्ण मुरारी कुमार व सत्यप्रकाश सह – सभापति, मुकेश कुमार महामंत्री , रवीश कुमार व धनंजय कुमार उप महामंत्री , जीतेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष एवं बैद्यनाथ कुमार संगठन मंत्री निर्वाचित हुए।
उप सभापति के रूप में बरौनी से रवीन्द्र प्रसाद , मृत्युंजय कुमार ,राजेश कुमार, पटना से देवेन्द्र शर्मा , मुगलसराय से विकास कुमार,प्रयागराज से अमरनाथ , कानपुर से जागरूप ,लखनऊ से अजित कुमार ,जसीडीह से दिनेश कुमार यादव , बैतालपुर से संजय सिंह और मोतिहारी से नितीश कुमार निर्वाचित हुए।
मंत्री के रूप में बरौनी से प्रवीण शुक्ला , सुनील कुमार ,अरविंद कुमार राय , पटना से दुर्गेश कुमार, मुगलसराय से रोहित कुमार सिंह,प्रयागराज से नरेंद्र सिंह,कानपुर से कृष्णकांत झा ,लखनऊ से आलोक कुमार शुक्ला,जसीडीह से भुवनेश्वर रजक , बैतालपुर से महेंद्र कुमार और मोतिहारी से नितीश कुमार नीतीश निर्वाचित हुए। सह-कोषाध्यक्ष के रूप में बरौनी से परमानंद कुमार , पटना से शिवकुमार प्रसाद ,मुगलसराय से प्रवीण कुमार सिंह ,कानपुर से आलोक कुमार निर्वाचित हुए |