जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
11-Jun-2024 09:10 PM
By First Bihar
MADHUBANI: भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी ने महिला सहित 3 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार के उद्धेश्य से ले जायी जा रही 2 नाबालिग लड़कियां को भी बरामद किया है। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन इलाके से मानव तस्करों को पकड़ा गया है।
इस इलाके में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गयी कार्रवाई में सीमा स्तम्भ संख्या 284/35 से 20 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ( BR-07-P-5155) से महिला सहित 3 मानव तस्कर को 2 नाबालिग लड़कियों को नेपाल ले जाने के दौरान पकड़ा गया है।
बताया जाता है कि इन सभी को देह व्यापार के मकसद से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। इनसे पिपरोन जटही चैक पोस्ट पर पूछताछ की गयी तब पूछताछ के दौरान उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर नेपाल भाग गया। जिससे संदेह और ज्यादा गहरा गया। कमांडर ने ग्राम विकास युवा ट्रस्ट (NGO) को फोन लगाया। जिसके बाद समवाए कमांडर व एन जी ओ के द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पकड़े गए 03 अभियुक्तों में 01 महिला व 02 पुरुष है जो दो नाबालिक लड़कियों को अपने साथ नेपाल लेकर जा रहे थे। इनके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार मानव तस्करों की पहचान
1. कुंज बिहारी झा सपुत्र चिरंजीव झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।
2. रंजीत कुमार झा सपुत्र बिसवानाथ झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।
3. मुस्कान कुमारी पत्नी आनंद पासवान, R/O – तीन खुटिता अब्ब्दा स्कूल,पक्की सराई,जेल चौक मुजफ्फरपुर।
मानव तस्करों से छुड़ाई गई नाबालिग लड़कियों की पहचान
1. सबनम कुमारी(एलियास) (उम्र- 13 वर्ष) सपुत्री दिनेश पासवान, भोला चौक, पक्की सराई, मुजफ्फरपुर(बिहार)
2. सुमन कुमारी (एलियास)सपुत्री अमित चौधरी, सराय गंज टावर , दुर्गास्थान मुजफ्फरपुर(बिहार)
गिरफ्तार मानव तस्करों से गहन पूछताछ के बाद नाबालिग लड़कियों और जब्त वाहन को हरलाखी थाने को सुपुर्द किया गया है। विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के अधिकारी एवं जवान लगातार अभियान चला रहे है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I