Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार
27-Dec-2023 12:57 PM
By First Bihar
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों से सियासी हलचल तेज हो गई है। मीडिया में ललन सिंह के इस्तीफे को सुनकर जिस तरह से कल जदयू ने अपनी सफाई दी है और देर रात नीतीश कुमार ने अपने किचन कैबिनेट के ख़ास तीन मंत्री के साथ वार्तालाप की है और उसे बाद आज सुबह पार्टी के विधायक और विधान पार्षद सीएम हॉउस पहुंचे हैं वो कहीं न कहीं किसी न किसी बड़े संकेत दे रहे हैं। इस बीच नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद और जदयू के सनीयर लीडर से एक बार फिर से इस पुरे मामले में अपनी सफाई दी है।
विजय चौधरी ने कहा है कि- राज्य के अंदर चार लाख से अधिक संख्या में नियोजित शिक्षक थे उन्हें अब राज्यकर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय के प्रति आभार प्रकट करने के लिए आज करीब 6 विधायक और कुछ विधान पार्षद ने पहुंचे थे। इन लोगों ने सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था तो हम उनके साथ हम सभी ;लोग मुख्यमंत्री जी को आभार प्रकट करने के लिए पहुंचे थे। बस इतनी सी ही बात थी इसके अलावा कोई बड़ी बात नहीं थी।
इसके आगे विजय चौधरी ने कहा कि,आज पार्टी से जुड़े किसी मसले के लिए बातचीत करने के लिए लोग इकट्ठा नहीं हुए थे। आज जो भी लोग आए हैं वह कल मंत्रिमंडल में लिए गया फैसले के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करने आए हैं इसके अलावा कोई भी बात नहीं है। आपलोग बेकार का परेशान हो रहे हैं कहीं कोई भी चिंता करने वाली बात नहीं है।
इसके अलावा जब विजय चौधरी से ललन सिंह की स्थिति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- मैं कल भी कहा था और मैं आज वापस से यही कहता हूं कि ऐसी कोई बात नहीं है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से इस्तीफा दिए जाने की बात सही नहीं है। यह बिल्कुल अफवाह उड़ाई गई है। कल उन्होंने खुद भी बोल दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह बात बिल्कुल फर्जी है। इसके बावजूद आप लोग क्यों इस मुद्दे को इतना तूल दे रहे हैं। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है।
उधर, भाजपा और उपेंद्र कुशवाहा के तरफ से किए जा रहे दावे पर जदयू नेता ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि मुझे किसी घटना के बारे में पूछिएगा तो मैं बता सकता हूं। लेकिन कोई नेता क्या कह रहा है, क्या नहीं कह रहा है तो इस पर हम कुछ भी नहीं बोलते हैं l किसी चीज के बारे में आपको जानना है तो मुझसे पूछिए। किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा। यह पूछने के लिए और इस पर बोलने के लिए मुझे जरूरत नहीं है। इसके आलवा जदयू के वापस से भाजपा के साथ गठबंधन होने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि, हमारे तरफ बीजेपी की नजर नहीं है। सुशील मोदी जी को खास तौर पर बीजेपी में कोई नहीं पूछ रहा है इसलिए वह इधर-उधर भटकते रहते हैं और यह सब बात कहते रहते हैं।