Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
15-May-2020 04:07 PM
DESK : कोरोना वायरस ने हर क्षेत्र से जुड़े लोगों के काम को बहुत ही बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. फ़िल्म और टेलीविज़न जगत भी इस से अछुता नहीं रहा. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग अब तक इस इंडस्ट्री को होने वाले घाटे का अनुमान तक नहीं लगा सके हैं. फिल्म और सीरियल की शूटिंग पर पिछले 2 महीने से ब्रेक लगा है. टीवी चैनल्स पर अब पुराने सीरियलस को टेलीकास्ट किया जा रहा है. वहीं इस इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोगों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है. कई बड़ी फिल्मो के रिलीज़ को टाल दिया गया है. वहीं कुछ निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों को अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने को तैयार हो गए हैं.
कोरोना वायरस के चलते देश में सिनेमाघर बंद पड़े हैं. ऐसे में उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार इस ट्रेंड को वक़्त के साथ फिल्म इंडस्ट्री अपनाने को तैयार थी. विडियो स्ट्रीमिंग ऐप की बढती डिमांड के साथ ऐसा होना ही था.
इस ट्रेंड की शुरुआत अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो से होने जा रही है. कल इस बात की जानकारी सामने आई है. फिल्म का वर्ल्ड वाइड प्रीमियर अमेजन प्राइम विडियो पर किया जायेगा. गुलाबो सिताबो 12 जून को रिलीज होने वाली है इस की जानकारी डायरेक्टर शूजित सरकार ने दी है. हालांकि इस फैसले से थिएटर मालिक और INOX मल्टीप्लेक्स खुश नहीं है.
बिना प्रोडक्शन हाउस या फिल्म का नाम लिए INOX ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि ऐसा करना काफी असहज करने वाला है. इसमें लिखा गया है, 'INOX एक प्रोडक्शन हाउस के अपनी फिल्म को थिएटर के बजाए सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले की निंदा करता है. प्रोडक्शन हाउस का ऐसा फैसला करना असहज और चकित करने वाला है.'
STATEMENT BY INOX ON A PRODUCTION HOUSE’S ANNOUNCEMENT TO RELEASE THEIR MOVIE ON AN OTT PLATFORM BY SKIPPING THE THEATRICAL RUN pic.twitter.com/NfqoYV2QRx
— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) May 14, 2020
INOX ने कहा कि सिनेमाघर और कंटेंट बनाने वाले लोग हमेशा से ही साथ मिलकर पार्टनरशिप में काम करते आए हैं. जहां एक के काम से दूसरे को पैसे कमाने को मिलते हैं. आगे लिखा है, 'इस मुश्किल समय में ये देखना बुरा लग रहा है कि पार्टनर्स हमारी सहमति से बनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं रख रहे हैं. जब सभी को कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए और फिल्म इंडस्ट्री को उसके बेहतर दिन वापस दिलाने चाहिए.'
इसके साथ ही INOX ने सभी कंटेंट बनाने वालों से थिएटर में फिल्म रिलीज ना करने का फैसला नहीं करने का आग्रह किया. बयान में आगे लिखा है, 'INOX सभी कंटेंट क्रिएटर्स को थिएटर की रिलीज ना छोड़ने का आग्रह करता है. हमारे साथ रहें और खिड़की से टिकट खरीदने की पुरानी प्रक्रिया को जिन्दा रखें. ये हम सभी के लिए बेस्ट है.'
INOX के इस निवेदन के बावजूद आज खबर आई है की विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का बायोपिक को भी अमेजन प्राइम पर रिलीज करने की तैयारी है. हालांकी इसके रिलीज़ डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.