ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

घूसखोर दारोगा पर दरभंगा SSP ने की कार्रवाई, दारोगा रामप्रवेश राम को किया सस्पेंड

घूसखोर दारोगा पर दरभंगा SSP ने की कार्रवाई, दारोगा रामप्रवेश राम को किया सस्पेंड

28-Sep-2021 07:41 PM

By PRASHANT KUMAR

DARBHANGA : दारोगा रामप्रवेश राम द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दरभंगा एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। 10 हजार रुपये घूस लेने के मामले में आरोपी दारोगा को सस्पेंड किया गया है। इस मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ को दिया गया था। लेकिन अब तक रिपोर्ट एसएसपी को नहीं मिली है। एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है। 


गौरतलब है कि दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने का यह वीडियो बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दारोगा रामप्रवेश राम रिश्वत लेते हुए दिख रहा है। दारोगा यह भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि पैसा पहुंचा दो फिर आराम से घूमो। तब गिरफ्तार नहीं करेंगे। मैंने तो ऐसे भी कई बार आरोपी को घूमते देखा लेकिन मैंने हथकड़ी नहीं लगाई। 


आपको बता दें घनश्यामपुर थाना के नवटोल गांव में शराब और मारपीट मामले में चार्जसीट समर्पित करने और आदेश लेकर केस से नाम हटा देने की बात कर रहे हैं। आरोपित को गिरफ्तार भी नहीं करेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें दस हजार रुपए चाहिए. कुछ रुपए देने के बाद शेष राशि व्यवस्था कर देने की बात भी कही जा रही है. रिश्वत देने वाले शख्स ने कहा कि सर आरोपित दिन में तो गांव में घूमता है लेकिन रात में घर में सोता नहीं है. रात में वह नानी के घर चला जाता है. अगर आप आश्वासन देंगे तो वह अपने घर पर आराम से रह सकता है और सो सकता है।


इस पर दारोगा कहते है कि पहले रुपया पहुंचा दीजिये. इसपर सामने वाला शख्स कहता है सर वह मिल जाएगा. इतना सुनते ही दारोगा जी कहते हैं. उसे घूमते हुए कई दिन देखे हैं. कह दिया ना सोनू और राधे मंडल का नाम केस से हटा देंगे. इसके लिए आदेश दे लेंगे. अन्य दो को गिरफ्तार नहीं करेंगे.


बहरहाल इस वायरल वीडियो ने दरभंगा पुलिस की साख को बदनाम कर दिया है। आपको बता दें 5 दिन पूर्व ही दरभंगा के हायाघाट थाना अध्यक्ष को रिश्वत मांगने के आरोप में दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने निलंबित किया था। उसके बाद भी रिश्वत लेने वाले पुलिस पदाधिकारियों में सुधार नहीं हो रहा है। हालांकि इस मामले में भी एसएसपी ने कार्रवाई की है। घूस लेने के आरोपी दारोगा रामप्रवेश राम को एसएसपी ने सस्पेंड किया है।