ब्रेकिंग न्यूज़

पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा

घर से बुलाकर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, 4 दिन बाद मिला शव

घर से बुलाकर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, 4 दिन बाद मिला शव

17-Sep-2024 05:11 PM

By First Bihar

BEGUSARAI: बेगूसराय में एक व्यक्ति को फोन कर घर से बुलाया और निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। चार दिन से लापता शख्स का शव आज मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या किये जाने की बात कही है। 


परिजनों का कहना है कि बीते रविवार को मटिहानी थाना पुलिस को नीरज कुमार के लापता होने की सूचना दी गयी थी। लेकिन अपराधियों ने निर्मम हत्या कर शव को कैथमा बहियार में फेंक दिया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र कैथमा बहियार का है। मृत व्यक्ति की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक वार्ड नंबर 18 निवासी स्वर्गीय भोजल सिंह के 42 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है। 


मृतक के भाई शंकर कुमार ने बताया कि शनिवार की रात तकरीबन 9:00 बजे नीरज कुमार को किसी दोस्त ने फोन करके बुलाया था। उसके बाद घर से ही वो घर नहीं लौटा। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। थक हारकर परिजनों ने गांव के चौकीदार इंद्रदेव को इसकी जानकारी दी। वहीं चौकीदार ने घटना के संबंध में थाना प्रभारी से परिजनों को बात करवायी और घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी। लापता नीरज कुमार के भाई राम शंकर सिंह ने मटिहानी थाने में अपने भाई का लापता होने के संबंध में एक प्राथमिकी मटिहानी थाने में दर्ज करायी थी। 


घटना की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया गया। दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। नीरज कुमार सिंह की लाश मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कैथमा बहियार से आज बरामद किया गया। वही घटनास्थल से मृतक का टूटा हुआ मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। इससे पहले नावकोठी थाना क्षेत्र के टेकनपुरा गांव से सिहमा निवासी ललन सिंह एवं राजा कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही गांव में मातम का माहौल है. इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. 


इस संबंध में मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पूछताछ के लिए दो युवक को हिरासत में लिया गया है। गुप्त सूचना मिली थी कि शव कैथमा बहियार के गाछी में है। पुलिस बल वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों के द्वारा शव की पहचान नीरज कुमार सिंह के रूप में की गयी। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा।