Bihar Encroachment Drive : बिहार में नई सरकार बनते ही ऑपरेशन बुलडोजर शुरू, कई शहरों में अतिक्रमण हटाने पर मची अफरा-तफरी Bihar Air Pollution: पटना सहित कई जिलों में बढ़ा वायु प्रदूषण, ज्यादातर शहर ‘मध्यम प्रदूषित’ श्रेणी में दर्ज; हाजीपुर सबसे आगे Saharsa accident : सहरसा में फोरलेन पर भीषण टक्कर, एक की मौत, परिवार में मचा कोहराम Bihar News: एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में पहुंचे एक करोड़ का 'प्रधान जी', देखने उमड़ी भीड़ Bihar Politics : बिहार विधानसभा के 243 विधायकों के शपथ का इंतजार, स्पीकर पद पर एनडीए में मंथन तेज Fastest Test Century: टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे तेज शतक, टॉप-5 में एक और कंगारू की एंट्री SVU Raid Bihar: SVU की बड़ी कार्रवाई, औरंगाबाद उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी जारी; जमीन निवेश समेत मिले कई दस्तावेज Bihar Crime News: वीडियो कॉल पर प्रेमिका ने किया शादी से इनकार, प्यार में पागल आशिक ने खुद को मारी गोली Bihar election : चुनावी महापर्व के बाद का राजदरबार, तामझाम थमा तो शुरू हुआ कुर्सी-टेबल और हलवाई का हिसाब; अफसर साहब भी हो जा रहे परेशान Bihar Crime News: फ्री फायर गेम खेलने के लिए रिचार्ज नहीं हुआ, तो किशोर ने उठाया खौफनाक कदम, इलाके में मची सनसनी
04-Mar-2021 05:29 PM
By PANKAJ KUMAR
GAYA : जिले में एक युवक को लड़की के साथ छेड़खानी करना काफी महंगा पड़ गया. लोगों ने मनचले का बाल, दाढ़ी और मूंछ मुंडाकर उसे मोहल्ले में घुमाया और उसके साथ काफी मारपीट भी की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला गया शहर के रामपुर थाना की का है, जहां गेवालबीघा मोहल्ले में एक युवक को लड़की के साथ छेड़खानी करना काफी महंगा पड़ गया. लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में कुछ लोगों ने आरोपी युवक बाल, दाढ़ी और मूंछ मुंडाकर उसे मोहल्ले में घुमाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वार्ड संख्या 33 के जनप्रतिनिधि भी दिख रहे हैं.
जब इसकी जानकारी स्थानीय रामपुर थाना को मिली तो पुलिसकर्मियों ने जाकर उसे किसी तरह छुड़ाया और उसे अपने साथ लेकर थाना लेकर आये. उसके बाद आधा बचे सिर के बाल, दाढ़ी और मूंछ को मुंडाया गया. इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक के गले मे "मैं लड़की को छेड़ता हूँ. इसलिए यह मेरा हाल है "का तख्ती लगा है. स्थानीय वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह भी पास में खड़े है. तभी सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ ले जाने को कहता है. तभी वार्ड पार्षद के द्वारा यह कहा जाता है कि पहले घुमाने दीजिये, उसके बाद पुलिस इसे अपने साथ ले जाती है.
इस सम्बंध में युवक के परिजनों ने बताया कि वह बाइक सर्विसिंग करने का काम करता है. वहां से उसे गेवालबीघा के बंगाली कॉलोनी में ले जाकर बाल मुंड कर घुमाया जाता है. जब इसने गलती की थी. तो पुलिस को सौंप दिया जाता लेकिन खुद बाल मुंड कर मोहल्ले में घूमाना कहां का न्याय है.
टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि सुबह की घटना है. इसके एक दिन पहले यानी कल लड़की अपने भाई के साथ स्कूल जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से पुलिस लाइन रोड में धक्का लग गया, जिसके बाद लड़की गिर गयी थी. उस वक्त युवक 2 लोग के साथ था. उसके बाद युवक अपनी वाहन को छोड़कर भाग गया था. उसके बाद युवक अपने साथियों के साथ गया फिर लड़की के परिजनों को घर पर जाकर धमकी दिया गया था, उसके बाद आज सुबह में मोहल्ले के लोगो ने युवक को पकड़ कर अपने मोहल्ले ले गए. उसके बाद बाल मुड़ने व घुमाने की घटना हुई है.