ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर

गंगा की लहरों के बीच पेड़ पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था युवक, नदी में डूबने से मौत

गंगा की लहरों के बीच पेड़ पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था युवक, नदी में डूबने से मौत

11-Sep-2024 03:48 PM

By BADAL ROHAN

PATNA CITY: अभी के दौर में सेल्फी लेना जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लोग हर मौके पर मोबाइल निकाल लेते हैं और फिर सेल्फी और रील्स बनाना शुरू कर देते हैं। बिना इसके लोग रह भी नहीं सकते। लेकिन कभी-कभी सेल्फी लेना जान पर भी बन आती है। एक ऐसा ही एक मामला पटना सिटी में सामने आया है। 


जहां मालसलामी थाना क्षेत्र के गड़ेरिया घाट पर पेड़ पर चढ़कर सेल्फी लेना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। सेल्फी लेने के दौरान वो पेड़ से गंगा में गिर गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम गंगा की लहरों में शव की तलाश में जुटी है। गड़ेरिया घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है वही मालसलामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। 


मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी के मलालमी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट के पास गंगा की लहरों के बीच सुखा पेड़ की डाली पर बैठकर सेल्फी लेने के दौरान पैर पिसलने से पानी में डूबकर एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने SDRF को घटना की सूचना दी। जहां SDRF की टीम और गोताखोर गंगा की लहरों में शव की तलाश करने में जुट गई। वही पुलिस ने मृतक की पहचान गौरी दास की मंडी का रहने वाला अमित कुमार उर्फ टिल्लू के रूप में की है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस की टीम SDRF की मदद से शव की तलाश करने जुटी है। वही SDRF टीम कहना है कि गंगा की धारा तेज होने के कारण शव की तलाश करने में समय लग रहा है।


गौरतलब है कि 28 अगस्त को भी ऐसी ही घटना हुई थी। जब महात्मा गांधी सेतु पर से एक युवती सेल्फी लेने के चक्कर में पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गई थी। वो तो शुक्र था कि लड़की के गिरते ही भद्र घाट पर तैनात SSB के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद युवती की जान बचा ली थी। तब लड़की की पहचान नालन्दा की रहने वाली नीतू कुमारी के रूप में हुई थी जो पटना में रहकर बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए तैयारी करती है। जान हथेली पर लेकर सेल्फी लेना खासकर युवाओं में ज्यादातर देखा जा रहा है। इसी सनक के कारण लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। जिससे जान पर आफत बनी रहे वैसी आदतों से जल्द ही तौबा कर लें।