BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान Bihar News: मवेशी के लिए चारा लेने जा रहे ग्रामीण की नदी में डूबने से मौत; पलटी नाव तो गई जान; मातम का माहौल Vande Bharat Express : पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, यात्रियों में दहशत; जानिए क्या थी वजह Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा
18-May-2023 05:24 PM
By MANOJ KUMAR
EAST CHAMPARAN: बिहार में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग सुर्खियों में आ गया है। इस बार यह किसी उपलब्धि के लिए नहीं बल्कि घपलेबाजी को लेकर चर्चा में आया है। मामला मुफ्त वितरण के लिए आई सरकारी दवाओं को फेंकने का है। दरअसल यह मामला पूर्वी चंपारण से जुड़ा हुआ है जहां मेहसी प्रखंड के प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र में एक्सपायरी डेट से पहले ही भारी मात्रा में दवाईयों को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया है। जबकि इन दवाईयों का इस्तेमाल करीब छह महीने तक हो सकता था।
इन दवाईयों से मरीजों को फायदा मिल सकता था लेकिन अस्पताल में होने के बजाय इसे कचरे के ढेर में फेंक दिया गया है। दवा की एक शीशी नहीं है बल्कि हजारों सिरप को खराब होने से पहले ही फेंक दिया गया है। मोतिहारी सिविल सर्जन अंजनी कुमार से जब इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए कमिटी बनाई गयी। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही जिस किसी ने भी बरती है उन पर कार्रवाई होगी।
बिहार के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आए मरीजों को मुफ्त में दवाईयां दी जाती है। कई मरीजों की शिकायत रहती है कि पूरी दवाईयां अस्पताल में नहीं मिलती कई दवाईयां अस्पताल के बाहर मेडिकल शॉप से खरीदनी पड़ती है। एक ओर जहां मरीजों को दवाईयां बाहर से खरीदनी पड़ती है वही दूसरी ओर इन दवाइयों को मरीज को देने के बजाए एक्सपायरी बता कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है। फेंके गये दवाईयों को देखने से पता चलता है कि अभी एक्सपायरी डेट खत्म नहीं हुआ है। इस दवाईयों का इस्तेमाल छह महीने तक किया जा सकता है लेकिन छह महीने पहले ही इसे कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। मरीजों को यह दवा दी जाती तो उन्हें फायदा भी होता लेकिन आज कचरे के ढेर में फेंकी गयी दवाईयों को कोई पूछने वाला तक नहीं है।
बताया जाता है कि दवा कम्पनी को फायदा पहुंचाने के लिए आवश्यकता से अधिक दवाईयों की खरीददारी की जाती है और फिर दवाओं के वितरण के अभाव में इसे कचरे में फेंक दिया जाता है। जिसके बाद दवा के स्टोर को खाली बताया जाता है और फिर से दवाईयों की खरीदारी की जाती है ताकि इससे जुड़े लोगों को अवैध कमाई हो सके। पिछले एक साल में पूर्वी चम्पारण के पताही, पकडीदयाल, तुरकौलिया और सुगौली में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसकी फाइले स्वास्थ्य विभाग में दब गयी। एक फाइल खुली भी नहीं थी कि एक बार फिर से दवाइयों के फेंकने का मामला मेहसी स्वास्थ्य केंद्र में आया।
बता दें कि किसी गरीब की जान दवाईयों के अभाव में ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सरकारी अस्पतालों में दवाईयों उपलब्ध करवा रही है जिससे मरीजों के बीच इसका मुफ्त वितरण हो सके। लेकिन इन दवाईयों का वितरण सही तरीके से नहीं होने के कारण जा यह कचरों के ढेर में देखने को मिल रहा है। आश्चर्य की बात है कि इन दवाईयों का इस्तेमाल अभी 6 महीने और किया जा सकता था लेकिन उससे पहले इसे एक्सपायरी घोषित कर फेंका गया है।
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि इतनी भारी मात्रा में लाखों रूपये की दवाईयां क्यो फेंकी गयी? ऐसा नियम है कि यदि दवा एक्सपायर हो जाती है तब वरीय अधिकारियों से आदेश लेकर उसे जमींदोज किया जाता है। लेकिन मेहसी प्रखंड के प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में फेंकी गयी दवाईयां अभी खराब नहीं नहीं है। अब सवाल उठता है कि आखिर किसके आदेश से इसे फेंका गया है। मोतिहारी के सिविल सर्जन से जब इस संबंध में पूछा गया तो वे इस मामले में फिर रटा रटाया जवाब देने लगे कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी रिपोर्ट आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।