BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
09-Jan-2023 07:26 PM
By SONU
NAWADA: आजकल लोग स्मार्ट फोन का खूब उपयोग कर रहे हैं। इसके जरीये सोशल साइट से भी जुड़ रहे हैं। यहां तक तो सही था लेकिन सोशल साइट पर किसी भी अपरिचित से दोस्ती करना बिलकुल सही नहीं है। यह खुद को परेशानी में डालने के समान है। ऐसा ही एक मामला नवादा में सामने आया है जहां शादीशुदा महिला को फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया।
फेसबुक फ्रेंड युवक ने झूठा प्यार का वादा किया। शादी का झांसा देकर एक बच्चे की मां का यौन शोषण किया। मंदिर में शादी रचाने के बाद उसे अपने साथ रखा और जब वह पेंग्नेंट हो गयी तब उसे उसी हालत में छोड़कर प्रेमी फरार हो गया। अब पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को विवश है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है।
नवादा में एक बच्चे की मां को फेसबुक में एक युवक से प्यार हो गया। प्यार में पागल महिला प्रेमी के झांसे में आकर जमालपुर मुंगेर से अपने बच्चे के साथ नवादा पहुंच आ पहुंची। जहां प्रेमी ने मंदिर में शादी रचाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबध बनाए। उसे कई दिनों तक अपने साथ रखा और जब वह पेंग्रेंट हो गयी तब प्रेमी युवक ने गर्भपात करा दिया और शादी से इनकार करते हुए फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी फेसबुक फ्रेंड अकबरपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी विजय पाल का बेटा राजीव कुमार है। राजीव ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। यहां तक कि मंदिर में ले जाकर शादी भी की। राजीव को पता था कि वह एक बच्चे की मां है इसके बावजूद उसने यह घिनौना काम किया। जब वह उसके बच्चे की मां बनने वाली थी तब जबरन उसने गर्भपात करवा दिया और एक दिन मौका पाकर फरार हो गया।
पीड़िता ने राजीव के खिलाफ अकबरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंच गयी जहां उसने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि राजीव के परिवारवाले भी उसे अपने घर में रखना नहीं चाहते। पीड़िता ने केस के आईओ पर पैसे का डिमांड किये जाने का आरोप लगाया है। उसने इस बात की सूचना जिले के एसपी को भी दी है। एसपी ने कहा कि एक रुपया भी नहीं देना केस हो चुका है हम जांच करवा रहे हैं। अब पीड़िता को बस एसपी साहब पर भरोसा है कि वे उसे न्याय दिला पाएंगे।