Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली BIHAR NEWS : गंगा नदी में नहाने गई चार बच्चियां डूबीं, तीन की मौत; गांव में मातम BSEB DElEd 2025 : BSEB DElEd 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस दिन दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्तियाँ Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Bigg Boss 19: एक हफ्ते में ही मालती चाहर ने घरवालों का जीना किया हराम, रेड फ्लैग मिलने के बाद सलमान खान ने उड़ाया मजाक बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण
09-Jan-2023 07:26 PM
By SONU
NAWADA: आजकल लोग स्मार्ट फोन का खूब उपयोग कर रहे हैं। इसके जरीये सोशल साइट से भी जुड़ रहे हैं। यहां तक तो सही था लेकिन सोशल साइट पर किसी भी अपरिचित से दोस्ती करना बिलकुल सही नहीं है। यह खुद को परेशानी में डालने के समान है। ऐसा ही एक मामला नवादा में सामने आया है जहां शादीशुदा महिला को फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया।
फेसबुक फ्रेंड युवक ने झूठा प्यार का वादा किया। शादी का झांसा देकर एक बच्चे की मां का यौन शोषण किया। मंदिर में शादी रचाने के बाद उसे अपने साथ रखा और जब वह पेंग्नेंट हो गयी तब उसे उसी हालत में छोड़कर प्रेमी फरार हो गया। अब पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को विवश है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है।
नवादा में एक बच्चे की मां को फेसबुक में एक युवक से प्यार हो गया। प्यार में पागल महिला प्रेमी के झांसे में आकर जमालपुर मुंगेर से अपने बच्चे के साथ नवादा पहुंच आ पहुंची। जहां प्रेमी ने मंदिर में शादी रचाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबध बनाए। उसे कई दिनों तक अपने साथ रखा और जब वह पेंग्रेंट हो गयी तब प्रेमी युवक ने गर्भपात करा दिया और शादी से इनकार करते हुए फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी फेसबुक फ्रेंड अकबरपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी विजय पाल का बेटा राजीव कुमार है। राजीव ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। यहां तक कि मंदिर में ले जाकर शादी भी की। राजीव को पता था कि वह एक बच्चे की मां है इसके बावजूद उसने यह घिनौना काम किया। जब वह उसके बच्चे की मां बनने वाली थी तब जबरन उसने गर्भपात करवा दिया और एक दिन मौका पाकर फरार हो गया।
पीड़िता ने राजीव के खिलाफ अकबरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंच गयी जहां उसने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि राजीव के परिवारवाले भी उसे अपने घर में रखना नहीं चाहते। पीड़िता ने केस के आईओ पर पैसे का डिमांड किये जाने का आरोप लगाया है। उसने इस बात की सूचना जिले के एसपी को भी दी है। एसपी ने कहा कि एक रुपया भी नहीं देना केस हो चुका है हम जांच करवा रहे हैं। अब पीड़िता को बस एसपी साहब पर भरोसा है कि वे उसे न्याय दिला पाएंगे।