ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन” Bihar news: अस्पताल में बेड से गिरने से घायल युवक की दर्दनाक मौत, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सवालों के घेरे में... बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, राशन डीलरों को मानदेय और कारीगरों को ब्याजमुक्त ऋण देने का किया वादा Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह

दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर पथराव, SP आवास के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन

 दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर पथराव, SP आवास के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन

22-Nov-2023 11:45 AM

By First Bihar

SHEIKHPURA : बिहार के शेखपुरा में उस समय हड़कप का माहौल कायम हो गया। जब यहां ग्रामीणों ने पुलिस बल पर ही जानलेवा हमला शुरू कर दिया। यहां पुलिस दो पक्षों के बीच झड़प के बाद घटनास्थ्ल पर पहुंच कर मामले को शांत करवाने में जुटी हुई थी। उसी दरमियान पुलिस टीम पर पथराव किया गया है। हालांकि, इस दौरान 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर बेवजह बेगुनाहों के साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के कमासी गांव में मारपीट की घटना को सुलझाने गई टाउन थाने की पुलिस पर आसामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया।  इस घटना के बाद पुलिस ने एक दर्जन लोगों को विरासत में लिया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा एसपी आवास का घेराव कर विरोध जताया है। एसपी आवास का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। 


ग्रामीणों ने बताया पुलिस कर्मी गांव के जमीन दलाल के लिए काम करती है और बेकसूर लोगों की पिटाई करती है। इनलोगों का कहना है कि,गांव में मामूली विवाद पर पुलिस ने गांव में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया और कई लोगों को घर से निकाल कर बुरी तरह पीटा। जो लोग इस घटना में शामिल भी नहीं थे, उन्हें भी जबरन पीटा गया। 


वहीं, इस मामले में शेखपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि - कमासी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस गांव गई थी। जिसमें कुछ आसामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।  इस मामले में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पर पत्थरबाजी को लेकर थाने में प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


उधर, इस पूरे मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कामासी गांव में दो पक्षों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाले 18 आसामाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी भावना को भड़काने वालों को पुलिस किसी भी हाल में नहीं बख्शेगी. गिरफ्तार हुए लोगों में वार्ड पार्षद चंदन कुमार भी शामिल हैं।

शेखपुरा से शैलेन्द्र पांडे की रिपोर्ट