पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
10-May-2023 04:15 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां प्यार का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया और अब गर्भवती होने पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया. अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया.
मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की का अपने बहन के चचेरे देवर के साथ प्यार हो गया और देखते ही देखते यह प्यार में बदल गया. हालांकि लड़की की शादी परिजनों ने दूसरे जगह करा दी थी लेकिन प्यार की खातिर लड़की ने अपनी शादी को भी कुर्बान कर दिया और वापस अपने बहन के देवर विकास के पास प्रेम जाल में फस कर आ गई. लेकिन विकास प्यार का झांसा देकर घुमाया फिराया मस्ती की शारीरिक संबंध बनाया और जब गर्भवती हो गई तो अपनाने से कर इनकार दिया.
आरोपित युवक विकास के परिवार वालों ने उसकी शादी दूसरे जगह फाइनल कर दी, जो पीड़िता को नागवार गुजरी और विकास से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन अपने प्यार को कुर्बान कर चुका, विकास को नया घराना पसंद था. लड़की को यह संवाद भेजवा दिया कि परेशान ना करें. हमारी शादी अलग हो रही है. अपनी शादी या अपनी जिंदगी के बारे में खुद से सोचे जिसके बाद पीड़िता ने स्थानीय करजा थाना पुलिस के पास पहुंचकर विकास को आरोपित करते हुए एक लिखित शिकायत दे दी. फिर इसकी सारी जानकारी सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को दी. जिसके बाद सरैया एसडीपीओ ने पीड़िता को हर संभव न्याय का भरोसा दिलाते हुए कर्जा थानेदार को मामला दर्ज कर आरोपित युवक की गिरफ्तारी का निर्देश दे दिया.
पीड़िता ने बताया कि जिस तरह से पुलिस के पदाधिकारी हमारे साथ व्यवहार किया है, यह उम्मीद नहीं भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा. पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक विकास की शादी 14 और 15 मई को होनी थी लेकिन इस मामले के बाद वह अपनी होने वाली पत्नी के साथ कोर्ट मैरिज करने निकल गया है. वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में एक युवक विकास को आरोपित करते हुए करजा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.