PATNA: विवेका पहलवान के हथियारबंद गुर्गों के सनसनीखेज वीडियो पर बिहार पुलिस की चुस्ती की कहानी आज खुद पुलिस के आलाधिकारियों ने बयान कर दिया. हमेशा मीडिया में बने रहने वाले बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय की जुबान बंद हो गयी है. उनके ADG हेडक्वार्टर बता रहे हैं कि अभी पुलिस वीडियो की जांच ही कर रही है, जब जांच रिपोर्ट आयेगी तब आगे की कार्रवाई देखी जायेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=JI_ZKIrPt9U
किसके दबाव में है बिहार पुलिस
विवेका पहलवान के मामले पर आज मीडिया ने DGP गुप्तेश्वर पांडेय को घेरा. हमेशा मीडिया में बने रहने वाले गुप्तेश्वर पांडेय बगैर कुछ बोले निकल गये. मीडिया के लाख घेरने के बावजूद वे कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पत्रकारों ने ADG हेडक्वार्टर जीतेंद्र कुमार को घेरा. ADG बोले “ AK-47 की बरामदगी कहां हुई है. ये तो वायरल वीडियो का मामला है. पुलिस वीडियो की जांच करवा रही है, जब रिपोर्ट आयेगी तब कार्रवाई होगी”. मीडिया ने पूछा-अनंत सिंह के मामले में पुलिस बहुत ज्यादा एक्टिव थी,इस मामले में क्यों शांत है. ADG फिर बोले-जांच रिपोर्ट आयेगी तो आगे की कार्रवाई होगी. तीसरा सवाल आया- पुलिस की SIT बनी है क्या. ADG बोले-हां, SIT बन गयी है. लेकिन वो SIT कब बनी, किसके नेतृत्व में बनी, इसका कोई जवाब नहीं मिला.
अनंत सिंह के मामले में कैसे हुई थी कार्रवाई
सबसे पहले अनंत सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें विधायक पर एक हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा. पुलिस ने अगले ही दिन पूरी टीम बिठा दी. पहले अनंत सिंह को ऑडियो की जांच के लिए सैंपल देने को बुलाया गया औऱ फिर एक साथ 10 थानों की पुलिस ने SP, ASP के नेतृत्व में अनंत सिंह के घर पर छापा मारा. कई घंटों तक चले इस छापेमारी में अनंत सिंह के घऱ के आसपास भी किसी को फटकने नहीं दिया गया. पुलिस ने ही बाद में बताया कि घर से एके-47 और ग्रेनेड बरामद हुआ है. फिर पटना पुलिस, SIT, STF, ATS छापेमारी में लग गयी. NIA के साथ साथ भारतीय सेना के इंटेलीजेंस से संपर्क साध लिया गया. पुलिस ने अनंत सिंह की तलाश में हर दिन कम से कम एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की. आखिरकार अनंत सिंह को सरेंडर करना पड़ना.
विवेका पहलवान के मामले में कैसे हुई कार्रवाई
विवेका पहलवान के घर में दो AK-47 रायफल का वीडियो वायरल होने के घंटों बाद पुलिस रेड की औपचारिकता हुई. कुछ मिनटों पर छापेमारी चली और फिर पुलिस टीम वापस लौट गयी. पुलिस शायद इस सोंच के साथ गयी थी कि वीडियो वायरल के घंटों बाद भी हथियारबंद अपराधी वहीं बैठे होंगे. वीडियो में दिख रहे विवेका पहलवान के गुर्गे चंदन सिंह और विक्की की गिरफ्तारी के लिए किसी छापेमारी की खबर कम से कम मीडिया को तो नहीं दी गयी है. चंदन सिंह का हर रोज नया वीडियो जारी हो रहा है और पुलिस ने उसके खिलाफ एक FIR दर्ज करके अपना काम पूरा कर लिया है. चंदन सिंह अपना बयान सोशल मीडिया पर जारी कर रहा है. वहीं ये साबित हो चुका है कि एके-47 वाला वीडियो विवेका पहलवान के घऱ का ही है. फिर भी विवेका पहलवान आराम से खुला घूम रहा है.