ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन

दरभंगा में महिला थानेदार को दो घंटे तक ग्रामीणों ने बनाया बंधक, कॉलर पकड़कर की बदसलूकी, चौकीदार की भी पिटाई

दरभंगा में महिला थानेदार को दो घंटे तक ग्रामीणों ने बनाया बंधक, कॉलर पकड़कर की बदसलूकी, चौकीदार की भी पिटाई

25-Jun-2024 08:03 PM

By First Bihar

DARBHANGA: शराब बरामदगी की सूचना पर पहुंची फेकला थाना पुलिस की थानाध्यक्ष तृषा सहनी काे करीब दो घंटे तक ग्रामीणाें का आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दाैरान ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियाें के साथ धक्कामुक्की की। इस दौरान एक महिला ने थानाध्यक्ष काे काॅलर पकड़ लिया और चौकीदार विष्णुदेव यादव के साथ मारपीट की। सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर, पतोर, सोनकी थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया।


बिहार के दरभंगा जिले के फेकला थाना क्षेत्र के गोढिया गांव में रविवार की रात करीब 10 बजे पंचायत की मुखिया अनवरी खातून के प्रतिनिधि माे. गुड्डू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अरुण मुखिया, पवन मुखिया, थाने के चौकीदार विष्णुदेव यादव, गंगा राम मुखिया, कैलाश मुखिया, रंजीत मुखिया व उमाशंकर मुखिया के घर धावा बाेला और 600 लीटर से अधिक देसी शराब, 50 खाली बाेतल, 30 लीटर का एक खाली गैलन व 50 लीटर का एक खाली गैलन बरामद किया। जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस की दी गयी।कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। 


मुखिया प्रतिनिधि माे गुड्डू ने बताया कि इस गांव में पिछले कई महीनों से देसी चुल्हाई शराब के निर्माण एवं बिक्री की धंधा चल रहा था। दर्जनों ग्रामीणों ने इस पर राेकथाम के लिए कई बार थानाध्यक्ष तृषा सहनी को सूचना दी। बावजूद काेई कार्रवाई नहीं की गई।कार्रवाई नहीं हाेते देख 18 जून काे ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि अब इस गांव में कोई भी देसी शराब या विदेशी शराब का निर्माण या बिक्री नही करेगा। 


यदि कोई शराब बनाने व बिक्री करते पकड़ा जाएगा ताे उसे एक लाख रुपए का आर्थिक दंड एवं शारीरिक दंड भी दिया जाएगा। जिसके बाद भी शराब तस्करों का धंधा जारी रहा। लाेगाें काे आरोप है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से शराब का निर्माण व बिक्री हाे रही थी। लाेगाें का आरोप है कि गांव में 20 से अधिक लोगों के घराें में अवैध रूप से देसी शराब निर्माण एवं बिक्री हाेती है। लेकिन कारवाई के बदले हमेशा आश्वासन मिला। इस मामले में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।