मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
10-Apr-2022 08:02 PM
DESK: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है और यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दरभंगा में मामूली विवाद को लेकर एक कलयुगी चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी। वही दरभंगा में ही अपराधियों ने एक युवक को मक्के की खेत में गोलियों से भून डाला। मोतिहारी में पत्नी के सामने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इन घटनाओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सबसे पहले हम बात दरभंगा की करते हैं जहां रोड पर पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक चाचा ने 35 वर्षीय भतीजे को पीट-पीटकर मार डाला। घटना दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव की है। मृतक की पहचान ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष महेश ठाकुर के बेटे चंदन भारद्वाज के रूप में हुई है। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने जब कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही पुलिस ने आरोपी चाचा उमेश ठाकुर के घर पर छापेमारी की और दो महिलाओं को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दरभंगा के ही कुशेश्वरस्थान थाने के तिलकेश्वर ओपी इलाका स्थित मक्के के खेत में अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान झाझा निवासी 40 वर्षीय भरत मुखिया के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार मृतक भरत मुखिया डीजल लेकर गांव जा रहा था तभी तेगच्छा के पास मक्के के खेत के पास पहले से अपराधी घात लगाए बैठे थे। जैसे ही भरत वहां से गुजरा हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
अब बात मोतिहारी की करते है जहां गेहूं की ढुलाई कर रहे 32 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार गम्हरिया गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फुलशरीफ अंसारी पत्नी के साथ साइकिल से गेहूं लेकर जा रहा था। तभी अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी द्वारा शोर मचाए जाने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।