मुजफ्फरपुर में विधायक के PA को अपराधियों ने नहीं बल्कि हर्ष फायरिंग में लगी थी गोली; पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा Bihar Crime News: बिहार में कॉलेज से लौट रहे M.ED के छात्र से लूटपाट की कोशिश, विफल होने पर बदमाशों ने मारी गोली मस्जिद में लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका Bihar Crime News: बिहार में JDU नेता पर सरेआम फायरिंग, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; गोलीबारी से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में JDU नेता पर सरेआम फायरिंग, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; गोलीबारी से हड़कंप Bihar News: बिहार के इस जिले में बिना लाइसेंस मांस–मछली की बिक्री पर नगर निगम सख्त, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई Bihar News: बिहार के इस जिले में बिना लाइसेंस मांस–मछली की बिक्री पर नगर निगम सख्त, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई Driving License Online Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया? घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू, जानें.. पूरा प्रोसेस Driving License Online Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया? घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू, जानें.. पूरा प्रोसेस Bihar Crime News: पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
10-Apr-2022 08:02 PM
DESK: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है और यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दरभंगा में मामूली विवाद को लेकर एक कलयुगी चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी। वही दरभंगा में ही अपराधियों ने एक युवक को मक्के की खेत में गोलियों से भून डाला। मोतिहारी में पत्नी के सामने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इन घटनाओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सबसे पहले हम बात दरभंगा की करते हैं जहां रोड पर पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक चाचा ने 35 वर्षीय भतीजे को पीट-पीटकर मार डाला। घटना दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव की है। मृतक की पहचान ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष महेश ठाकुर के बेटे चंदन भारद्वाज के रूप में हुई है। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने जब कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही पुलिस ने आरोपी चाचा उमेश ठाकुर के घर पर छापेमारी की और दो महिलाओं को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दरभंगा के ही कुशेश्वरस्थान थाने के तिलकेश्वर ओपी इलाका स्थित मक्के के खेत में अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान झाझा निवासी 40 वर्षीय भरत मुखिया के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार मृतक भरत मुखिया डीजल लेकर गांव जा रहा था तभी तेगच्छा के पास मक्के के खेत के पास पहले से अपराधी घात लगाए बैठे थे। जैसे ही भरत वहां से गुजरा हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
अब बात मोतिहारी की करते है जहां गेहूं की ढुलाई कर रहे 32 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार गम्हरिया गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फुलशरीफ अंसारी पत्नी के साथ साइकिल से गेहूं लेकर जा रहा था। तभी अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी द्वारा शोर मचाए जाने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।