Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
22-May-2023 11:00 AM
By SONU KUMAR
BHAGALPUR : बिहार में सुसाशन की सरकार है और यहां के अधिकारी किसी भी तरह के गलत कार्यों में शामिल नहीं होते हैं। यह दावा बिहार सरकार में शामिल कई लोगों के तरफ से किया जाता है। लेकिन, अब यह दावों का पोल खुल गया। यहां का एक सीओ जमीन खारिज के नाम पर महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
दरअसल, भागलपुर के नवगछिया के लालकोठी स्थित किराये के कमरे पर नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने महिला से गलत काम करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने सीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने नारायणपुर सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाना की हाजत में रखा है। इस सीओ को नारायणपुर के बीडीओ के रूम से गिरफ्तार किया गया। वहीं, पीड़ित महिला की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करवाई गई है।
बताया जा रहा है कि, महिला को दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने जमीन के कागजात के साथ नारायणपुर के बीडीओ के रूम पर बुलाया था। वहां सीओ उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद पीड़िता ने बाथरूम जाने की बात कहकर पुलिस को फोन किया। इसकी सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे ने पहुंचकर जांच की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की और बेडशीट व अन्य कपड़ों की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।
वहीं, पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वह मेरे पत्नी के नंबर पर रोज रोज फोन करते थे। आज सुबह भी छह बजे फोन किये थे और नवगछिया आने के लिए कहा था। महिला बोली की बार-बार बोलते हैं कि तुम नवगछिया आओ। हमारा जमीन दो कट्टा छह धुर है। जिसमे से से महिला फिलहाल छह धुर में हम रह रहे हैं। उसका मोटेशन करा दिए थे और अब मोटेशन फिर रद्द हो गया। दो कट्टा का रद्द नहीं हुआ और उसका रजिस्ट्री हो गया।
इधर, इस घटना को लेकर नवगछिया के डीएसपी मुख्यालय, सुनील कुमार पांडे बताया कि सीओ अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला को सीओ के रूम से बरामद किया गया है। महिला का फोन आया था की वहां उसके साथ गलत हो रहा है। वहां पुलिस मौके से सीओ को गिरफ्तार किया गया। एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करेगी। महिला ने बताया है कि कुछ जमीन मोटेशन का काम था, उसी के संबध में आई थी। उसी समय उसके साथ गलत किया गया।