मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
09-Apr-2021 01:18 PM
DESK: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिसे देखते हुए सरकार के द्वारा वैक्सीन लिए जाने की बात कही जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर यह बहुत जरूरी भी है जिसे देखते हुए लोग भी बढ़चढ़ कर कोरोना वैक्सीन का डोज लगा रहे हैं। वही कोरोना वैक्सीन लगाने के दौरान कई लापरवाही भी सामने आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है जहां अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कोरोना वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंची तीन वृद्ध महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह रैबिज का टीका लगा दिया गया। जिसके बाद एक महिला की हालत बिगड़ने लगी। इसे लेकर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही।
बुजुर्ग महिलाओं की पहचान सरोज, अनारकली और सत्यवती के रुप में हुई है जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की पहली डोज लगवाने पहुंची थी। जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे 10 रुपये वाली सिरिंज मंगवाया और कोरोना की डोज की जगह एंटी रैबिज का टीका लगा दिया। जिसके बाद सरोज नामक एक महिला की हालत बिगड़ गई। अचानक चक्कर आने लगा और घबराहट होने लगी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट क्लिनिक में ले जाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पर्ची को देखकर प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर भी हैरान हो गये।
महिला के परिजनों को प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को रैबिज का टीका लगाया गया है। बुजुर्ग महिलाओं के परिजनों को जब यह पता चला तो उनके होश उड़ गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
इस पूरे मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 3 महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के स्थान पर रैबिज का टीका लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वही शामली सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने कहा कि कांधला सीएचसी पर महिला को कोरोना की बजाय रैबिज का टीका लगा दिये जाने की सूचना मिली थी जो जानकारी करने पर अफवाह पायी गई है। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। तीनों बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।