ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया रैबिज का टीका, 3 बुजुर्ग महिलाओं की बिगड़ी हालत

कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया रैबिज का टीका, 3 बुजुर्ग महिलाओं की बिगड़ी हालत

09-Apr-2021 01:18 PM

DESK: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिसे देखते हुए सरकार के द्वारा वैक्सीन लिए जाने की बात कही जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर यह बहुत जरूरी भी है जिसे देखते हुए लोग भी बढ़चढ़ कर कोरोना वैक्सीन का डोज लगा रहे हैं। वही कोरोना वैक्सीन लगाने के दौरान कई लापरवाही भी सामने आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है जहां अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कोरोना वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंची तीन वृद्ध महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह रैबिज का टीका लगा दिया गया। जिसके बाद एक महिला की हालत बिगड़ने लगी। इसे लेकर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही।  

 



बुजुर्ग महिलाओं की पहचान सरोज, अनारकली और सत्यवती के रुप में हुई है जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की पहली डोज लगवाने पहुंची थी। जहां  अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे 10 रुपये वाली सिरिंज मंगवाया और कोरोना की डोज की जगह एंटी रैबिज का टीका लगा दिया। जिसके बाद सरोज नामक एक महिला की हालत बिगड़ गई। अचानक चक्कर आने लगा और घबराहट होने लगी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट क्लिनिक में ले जाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पर्ची को देखकर प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर भी हैरान हो गये।




महिला के परिजनों को प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को रैबिज का टीका लगाया गया है। बुजुर्ग महिलाओं के परिजनों को जब यह पता चला तो उनके होश उड़ गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। 



इस पूरे मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 3  महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के स्थान पर रैबिज का टीका लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 



वही शामली सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने कहा कि कांधला सीएचसी पर महिला को कोरोना की बजाय रैबिज का टीका लगा दिये जाने की सूचना मिली थी जो जानकारी करने पर अफवाह पायी गई है। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। तीनों बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।