Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा PATNA: राजस्व सचिव जय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़े 5 अभियानों की समीक्षा की, अपर समाहर्त्ताओं को दिये ये निर्देश Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई BIHAR: महनार पुलिस की लापरवाही आई सामने, मुख्य अभियंता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार
19-Mar-2020 04:38 PM
PATNA : हर रोज बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री के आवास और दफ्तर में भी खास एहतियात बरता जा रहा है. नीतीश कुमार के आवास और दफ्तर में बिना सेनेटाइज हुए एंट्री पर रोक लगा दी गयी है. चाहे कर्मचारी-अधिकारी हों या मुलाकाती, हर किसी के लिए एंट्री से खुद को सेनेटाइज करना जरूरी कर दिया गया है.
CM हाउस के गेट पर सेनेटाइजर के साथ सुरक्षाकर्मी
बिहार के मुख्यमंत्री आवास के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के हाथों में आपको बंदूक के साथ साथ सेनेटाइजर भी दिख जायेगा. एक अण्णे मार्ग के मुख्य द्वार पर एक व्यक्ति सेनेटाइजर के साथ तैनात कर दिया गया है. एक अण्णे मार्ग के दोनों गेटों पर सेनेटाइजर के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद दिख रहे हैं. जो कोई भी गेट से एंट्री ले रहा है उसके हाथों को सेनेटाइजर से सेनेटाइज किया जा रहा है तभी अंदर जाने की इजाजत मिल रही है.
सिर्फ एंट्री के समय ही नहीं बल्कि सीएम आवास से बाहर निकलते वक्त भी हाथों को सेनेटाइज करना जरूरी कर दिया गया है. सीएम आवास में तैनात सुरक्षाकर्मी ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी कर्मचारी-अधिकारी या फिर मुलाकाती इस प्रक्रिया से छूटे नहीं. आलम ये है कि अगर कोई व्यक्ति सीएम आवास या दफ्तर जाकर कुछ मिनट में ही वापस लौट रहा है तो उसे भी आने और जाने दोनों समय हाथों को सेनेटाइज करना पड़ रहा है.
सर्दी-खांसी वालों की एंट्री बंद
सीएम आवास में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि अगर किसी को सर्दी-खांसी जैसा कोई भी लक्षण है तो उन्हें सीएम आवास में एंट्री नहीं मिलेगी. सीएम आवास और दफ्तर में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. साफ निर्देश है कि कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाये.
जरूरी लोगों से ही मिल रहे हैं नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन दिनों उन्हीं लोगों से मिल रहे हैं जिनसे मिलना बेहद जरूरी हो. सीएम से टाइम मांगने वाले ढ़ेर सारे लोग समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सीएम आवास के सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार इस मसले पर काफी संवेदनशील रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से जो करने की अपील की है उसका खुद सख्ती से पालन कर रहे हैं. गौरतलब है कि विधानसभा और विधान परिषद में नीतीश कुमार कोरोना को लेकर एहतियात बरतने पर काफी जानकारी दी थी.
बिहार में अब तक नहीं मिला है पॉजिटिव केस
हालांकि बिहार में अब तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. लगभग 400 संदिग्धों की पहचान की गयी है. उनमें से ज्यादातर को आइसोलेशन में रखा जा रहा है लेकिन अब तक किसी कंफर्म केस की पुष्टि नहीं हुई है.