मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान
09-Sep-2024 10:37 AM
By First Bihar
PATNA : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ई.अभिषेक झा तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के निर्णय के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उम्मीदवार ई.अभिषेक को तिरहुत स्नातक क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया है। इसके बाद ई.अभिषेक लगातार चुनाव की तैयारी में जूटे हुए हैं। इसी कड़ी में अब जदयू नेता को खुद सीएम नीतीश का साथ मिला है। सीएम जदयू नेता के घर पहुंच कर चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत की है। इस बात की जानकारी ई.अभिषेक झा ने दी है।
उपचुनाव के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कैंडिडेट और जदयू नेता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बात लगभग आज 12:00 बजे की है जब अपने अभिभावक आदरणीय देवेश चंद्र ठाकुर जी के साथ मैं मुख्यमंत्री आवास जाने ही वाला था ताकि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव की तैयारी से संबंधित सारी बातें अपने नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी के समक्ष रख पाऊं। तभी हमारे नेता नीतीश कुमार जी आदरणीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर जी के आवास पर स्वयं पहुंच गए।
इसके आगे उन्होंने लिखा है कि मैं अपने आपको सच में बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि बिहार को संवारने वाले नेता माननीय मुख्यमंत्री जी का सानिध्य और आशीर्वाद मिला। यह एक बड़ा इत्तेफाक है कि जिस NIT PATNA से हमारे सीएम साहब इंजीनियरिंग के स्नातक हैं। मुझे भी वहीं से सिविल इंजीनियरिंग पढ़ने का मौका मिला है। नेता के आशीर्वाद से निश्चित रूप से हमारी विजय होगी।
इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव 2024 के मतदाता सूची में लोगों का नाम जुड़वाने का पहला फेज समाप्त हो चुका है। इसको लेकर पार्टी और गठबंधन के सभी साथियों ने भरपूर मेहनत की। बड़ी संख्या में हमारे गठबंधन और हमारे नेता की विचारधारा से इत्तेफाक रखने वाले लोगों ने आवेदन भी किया जो हमारे लिए बहुत उत्साहवर्धक है।
आपको बताते चलें कि, देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बन जाने से यह सीट खाली हुई है। नियमानुसार पद रिक्त होने के 6 महीने के अंदर तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है और यह अवधि 14 दिसंबर को पूरी हो रही है। ऐसे में इस सीट से पार्टी ने अभिषेक झा का नाम तय किया है। अभिषेक झा बिहार के जाने-माने शिक्षाविदों में शामिल हैं। जेडीयू में उन्हें पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं। अभी उन्हें पार्टी में प्रवक्ता पद की अभी जिम्मेवारी मिली है। अभिषेक झा जेडीयू को लेकर हमेशा से मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं।