लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
03-Jan-2023 01:48 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH: बिहार में निकाय चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन इसके बाद चुनावी रंजिश में मारपीट की घटनाएं सामने आने लगी है। ताजा मामला भोजपुर के आरा नगर निगम वार्ड संख्या 10 का है जहां चुनावी रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे भी चले। जिसमें दोनों पक्ष के लोग बुरी तरह घायल हो गये। इस दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। घटना के बाद हमलावर फरार हो गये।
दरअसल मामला आरा के टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ले की है। जहां चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया। झड़प में एक पक्ष के टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ला निवासी त्रिलोकी प्रसाद, रोहित कुमार,नीतीश कुमार, बबलू प्रसाद व सूरज कुमार और दूसरे पक्ष के भीम लाल, समीर कुमार उर्फ कल्लू, उसके जीजा विजय प्रसाद, श्याम बाबू चौधरी एवं अभय श्रीवास्तव को चोटें आई है।
त्रिलोकी प्रसाद ने बताया कि उक्त पक्ष के लोग इस बार चुनाव हार गए हैं। इसको लेकर निवर्तमान वार्ड पार्षद से चुनावी रंजिश चल रही थी। दूसरे पक्ष के लोग उनसे सीधे तौर पर लड़ नहीं सकते है। इसलिए गुस्सा हम पर निकाल रहे हैं। त्रिलोकी प्रसाद ने बताया की देर रात जब वे लोग अपने घर में सोए थे, तभी भीम लाला, उनके भाई समेत अन्य उनके घर के बाहर लगी अपाची बाइक को तोड़ने लगे। आवाज सुनकर जब वे लोग बाहर आए तो उनपर भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गए।
घायल नीतीश कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए उसके बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। वहीं, दूसरे पक्ष के समीर कुमार उर्फ कल्लू ने बताया कि इस बार नया वार्ड पार्षद जीते हैं। उनके पक्ष की ओर से लल्लू के भाई रंजीत रविवार की दोपहर मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहे थे।
इसे लेकर पुलिस भी आई थी। पुलिस समझा-बुझाकर चली गई। जीते हुए वार्ड पार्षद के लोग एकजुट हो गए और हारे हुए प्रत्याशी के लोगों को पीटने लगे। समीर ने बताया कि जब हम लोग घर से बाहर निकले तो उन लोगों ने हम लोगों की भी पिटाई कर दी, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए। फिलहाल केस दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।