School Uniform : सरकारी स्कूलों में ड्रेस वितरण को लेकर लागू होंगे नए नियम, जीविका दीदियों को मिला बड़ा काम; पढ़िए क्या है नया नियम Bihar officers meeting : Bihar में आज से लागू हुआ नया सिस्टम, सप्ताह में दो दिन अफसरों से होगी फेस टू फेस बात; जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया BJP National President : नितिन नवीन आज करेंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, सबसे युवा अध्यक्ष बनने का भी कायम होगा रिकॉर्ड Bihar urban development : बिहार में भवन नियमावली उल्लंघन पर नहीं होगी जेल, कड़े दंड से राहत की तैयारी bihar news : बिहार में अब घर बैठे-बैठे मंगाइए दूध,सरकार करवाएगी दुग्ध उत्पादों की होम; प्लान हुआ तैयार Patna NEET student : नीट छात्रा मामले में बड़ा खुलासा, शंभू गर्ल्स हॉस्टल संचालक के बेटा का नाम आया सामने; उठने लगी गिरफ्तारी की मांग Tamil Nadu government : बिहार में बने कप सिरप में मिला जहरीला रसायन, ‘आलमंड किट’ खांसी सिरप के बिक्री और निर्माण पर रोक Shambhu Girls Hostel case : मोबाइल लोकेशन से खुल रहे राज, लड़की और हॉस्टल के मालिक का मोबाइल लोकेशन सेम; SIT ने अस्पतालों के कागजात किए जब्त Bihar librarian job : बिहार के स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्ष बहाली पर फिलहाल ब्रेक, हजारों अभ्यर्थियों को झटका Bihar District Officer List : बिहार सरकार ने सभी जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सीके अनिल को गयाजी और डॉ. बी राजेंदर पटना; देखें पूरी लिस्ट
24-Jul-2022 05:32 PM
CHAPARA : सारण के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खुदाईबाग में पटाखा फैक्ट्री में हुए बम धमाके में अबतक कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। ध्वस्त हुए मकान के मलबे से अबतक 6 लोगों के शव भी निकाले जा चुके हैं। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन युवक और एक बच्चा शामिल है। बम ब्लास्ट की इस घटना पर लोजपा (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने दुख जताया है। चिराग पासवान ने इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।
सारण में बम ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत की घटना पर दुख जताते हुए जमुई के सांसद चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग पटाखे की फैक्ट्री में ब्लास्ट की बात कर रहे हैं। हमारी पार्टी की तरफ से एक डेलिगेशन घटनास्थल पर जाएगा। सही जानकारी आने के बाद सरकार के समक्ष इस मामले को रखेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि इससे पहले भी भागलपुर में भी इसी तरह की घटना हुई थी। वहां भी पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। भागलपुर में भी कई लोगों की जाने गयी थी।
चिराग ने कहा कि सबसे पहले तो रिहायशी इलाकों में पटाखा बनाने की फैक्ट्री नहीं होनी चाहिए। यह बेहद चिंता का विषय है कि कैसे रिहायशी इलाकों में पटाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। सारण में हुई इस घटना को लेकर चिराग पासवान ने सरकार से इसकी उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। वही पीएफआई को विदेशों से हो रहे फंडिंग पर कहा कि इस मामले की जांच भी होनी चाहिए।
मृतकों में 35 वर्षीय मोलाजिम अली, 30 वर्षीय शबाना खातून, 62 वर्षीय अमीना खातून, 22 वर्षीय सावीर, 20 वर्षीय यासमीन और 5 वर्षीय शहजाद शामिल है। अभी तक 6 लोगों के मौत की जिला प्रशासन ने की पुष्टि की है। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि ब्लास्ट के बाद जमींदोज हुए मकान में पटाखा बनाने का काम होता था और पटाखा बनाने के दौरान ही ब्लास्ट हुआ है। एसपी ने संभावना जताई है कि धमाका इतना जोरदार था कि पटाखे के साथ सिलेंडर भी ब्लास्ट हो सकता है। मलबे से अबतक 6 डेडबॉडी को बरामद किया जा चुका है जबकि कुछ लोगों के घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल भेजा गया है।
एसपी ने कहा कि जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं। घटना की जांच के लिए FSL और बम विरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जांच के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी कि ब्लास्ट कैसे हुआ है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पटखा बनाने के काम अवैध तरीके से तो नहीं किया जा रहा था। बता दें कि धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया है। लोगों के गले से यह बात नीचे नहीं उतर रही है कि पटाखा फटने से इतना बड़ा हादसा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि रियाज मियां नामक पटाखा कारोबारी के घर पर यह धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। मिली जानकारी के मकान के अगले हिस्से में साइकिल और रेडीमेड की दुकानें चलती थीं जबकि मकान के पिछले हिस्से में रियाज मियां पटाखा बनाकर बेचा करता था। बता दें कि ब्लास्ट के बाद रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्र को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस इलाके में 10 से अधिक अवैध पटाखा फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं।