पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
16-Jan-2023 08:46 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। समाज का पढ़ा लिखा तबका भी दहेज लेने और देने पर विश्वास रखता है। इन कुरितियों की वजह से कई बेटियां दहेज दानवों की बलि चढ़ गयी है। ऐसा लगता है कि दहेज लोभियों को कानून का भी कोई डर नहीं है।
आए दिन विवाहिता की हत्या हो रही है। ताजा मामला आरा में सामने आया है। जहां पेशे से सरकारी शिक्षक के टीचर ने मां-बाप के साथ मिलकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। दो महीने पहले ही शादी हुई थी लेकिन दहेज में बुलेट और 5 लाख रुपये कैश नहीं मिलने पर शिक्षक पति ने नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि मृतका के सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना आरा के तरी मुहल्ले की है। जहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी शिक्षक ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। आरा में एक बार फिर दहेज की खातिर ससुरालवालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी और शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल सास-ससुर को गिरफ्तार करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में बताया जाता है की झारखंड के रांची के डूरंडा थाना क्षेत्र के मनी टोला की रहने वाले मुनव्वर अली की 22 वर्षीय बेटी खुशबू परवीन की दो महीने पहले आरा के तरी मुहल्ला निवासी शाहनवाज आलम के साथ शादी हुई थी।
मृतका के परिजनों के मुताबिक शादी के वक्त उन्होने बतौर दहेज लड़केवालों की सारी मांगें पूरी की थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही खुशबू के पति और ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। भोजपुर के चरपोखरी के सियाडीह हाई स्कूल में शिक्षक खुशबू के पति शाहनवाज ने खुशबू को पिछले महीने उसके मायके रांची के डूरंडा पहुंचा दिया था और 5 लाख रुपये और एक बुलेट गाड़ी देने के बाद ही वापस ससुराल लौटने की बात कह आरा चला आया था।
मायकेवालों के समझाने-बुझाने के बाद खुशबू जनवरी में ही अपने ससुराल पहुंची। खुशबू के मायकेवालों के मुताबिक ससुराल पहुंचते ही एक बार फिर उसके पति और सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और रविवार देर शाम उसकी हत्या कर शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया।
खुशबू की मौत की ख़बर उसके मायकेवालों को पड़ोस के एक युवक ने दी जिसके बाद देर रात उसके मायकेवाले आरा पहुंचे और नगर थाने को सूचना दी। वहीं नगर थाने की पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले खुशबू का पति मौके से फरार हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने उसके सास-ससुर को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल खुशबू के मायकेवालों के बयान पर पुलिस केस दर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश में जुटी है।