ब्रेकिंग न्यूज़

Chief Justice Appointments: पटना-झारखंड समेत 5 हाईकोर्टों में कौन होंगे नए चीफ जस्टिस? SC कॉलेजियम ने सुझाए नाम Railway Board Codes: क्यों लगाएं जाते हैं रेलवे ट्रैक पर T/P और T/G के बोर्ड, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान Red Table-Top Highway: यहां बना देश का पहला ‘रेड कार्पेट’ हाईवे, जानिए क्यों बिछाए गए लाल रंग के ब्लॉक NHAI Vehicle Speed: राष्ट्रीय राजमार्गों पर फिक्स हुआ वाहनों का स्पीड, अब पुलिस करेगी सख्त निगरानी; जानें पूरी डिटेल्स Bihar News: बिहार में यहां बनेगी विशेष सशस्त्र पुलिस की गोरखा वाहिनी, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: बिहार में यहां बनेगी विशेष सशस्त्र पुलिस की गोरखा वाहिनी, सरकार ने दी मंजूरी Supreme Court Verdict: समुदाय से बाहर शादी पर बेटी को पिता की संपत्ति में नहीं मिलेगा हिस्सा, कोर्ट ने सुनाया फैसला Bihar Job Camp: बिहार में यहाँ रोजगार मेला का आयोजन, चयनित युवाओं को TATA के साथ काम करने का मौका; वेतन भी शानदार Bihar News: देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल बिहार में तैयार, मालवाहक जहाजों के लिए भी खुला मार्ग Cayman Islands Jobs: युवाओं के पास केमैन द्वीप समूह में नौकरी पाने का मौका, वेतन लाखों में..

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से पूछताछ आज, ट्वीट कर बोलीं- 'मर कर भी भेड़ियों को नहीं छोडूंगी'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से पूछताछ आज, ट्वीट कर बोलीं- 'मर कर भी भेड़ियों को नहीं छोडूंगी'

22-Jan-2021 11:30 AM

DESK : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को आज जुहू पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होना है. पूरा मामला मानहानि का है. दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और अभिनेता जावेद अख्तर ने कंगना पर दिसम्बर 2020 में अंधेरी कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था जिसके बाद इस केस को लेकर कंगना रनौत को जुहू पुलिस ने समन भेजा था.


आपको बता दें कि कंगना रनौत पर यह आरोप है कि उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जावेद अख्तर की छवि को ठेस पहुंचाने वाली बातें कहीं थीं. इसके अलावा कोर्ट में जावेद अख्तर की तरफ से कंगना द्वारा बोले गए उस हिस्से की रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई जिसमें वे जावेद अख्तर के बारे में बोल रही थीं. कोर्ट ने दिसंबर, 2020 में जुहू पुलिस को मामले की जांच करने और 16 जनवरी को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. 16 जनवरी को पुलिस ने जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए और समय की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने रिपोर्ट देने के समय को बढ़ाकर एक फरवरी कर दिया.


आज पुलिस स्टेशन में पेश होने की बात पर कंगना ने ट्वीट के जरिए रिएक्शन भी दिया है. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'आज मुझे एक और समन जारी किया गया है. सारे लकड़बग्घे एक साथ आ जाएं और मुझे जेल में डाल दें. मेरा उत्पीड़न करो और 500 केस मेरे ऊपर लादकर मुझे सलाखों के पीछे कर दो. मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोडूंगी.' कंगना का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.


आपको बता दें कि कंगना रनौत अपने बेबाक बयानबाजी की वजह से हमेशा चर्चे में रहती हैं. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड को बॉलीवुड कहा था और कई तरह के बयान भी दिए थे जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी. इसके अलावा कंगना हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय पेश करती हैं और अपने नजरिये को लेकर अक्सर कंगना ट्विटर पर तमाम सेलेब्स से लड़ाई करती दिखाई देती हैं. 


पिछले दिनों भी कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के मुद्दे को लेकर कंगना ने कई तरह के बयान दिए जिसके बाद पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी ट्विटर पर जंग छिड़ गई थी. इसके अलावा पिछले दिनों उन पर अपनी फिल्म मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की कहानी को लेकर चोरी का आरोप लगाया गया था. दरअसल, कंगना के अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा के बाद 'दिद्दा' के राइटर आशीष कौल ने आरोप लगाया था कि कंगना ने उनकी कहानी चुरा ली है.