ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान बेगूसराय में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने पहले यूपी में हुई थी शादी Bihar News: मोतिहारी में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, गाँव में मचा हड़कंप Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक' Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में 7.92 लाख छात्रों को इस तारीख तक मिलेंगी किताबें, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

BJP नेता और पत्नी की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

BJP नेता और पत्नी की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

31-Jan-2023 08:44 AM

By RAKESH KUMAR

ARRAH : बिहार भोजपुर जिले में अपराधी और बदमाश बेखौफ हो गए हैं। उनके अंदर से पुलिस प्रशासन का खौफ कम होता हुआ नज़र आ रहा है। जिसके कारण वह सरे आम अपने काले कारनामों को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। इस बीच इस बीच जिला मुख्यालय आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से एक प्रोफ़ेसर दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, आरा शहर में  रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते हैं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार,एएसपी हिमांशु ,नवादा थाना के प्रभारी इंचार्ज सुरेश रविदास,टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं डीआईओ प्रभारी शंभू कुमार भगत सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं।


जानकारी के अनुसार मृतकों में नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी स्व. रामबालक सिंह के 67 वर्षीय पुत्र डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह एवं उनकी 65 वर्षीया पत्नी पुष्पा सिंह शामिल है। डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे और इन्हें बीते विधानसभा चुनाव में रोहतास के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी बनाया गया था। इस घटना के बाद आरा एसपी प्रमोद कुमार ने इसकी जांच को लेकर पटना से एफएसएल की टीम भी बुलाईहै। जिसके कारण कमरे में एवं जिस बिल्डिंग में घटना घटित हुई है उसे सील कर दिया गया है। 


वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई हीरा सिंह ने बताया कि, उन्हें महेंद्र प्रसाद सिंह से अंतिम बार 26 तारीख को बात हुई थी और वह उनके घर पर भी आए थे। इसके बाद उनसे कोई बात नहीं हुई। इस घटना की सुचना मुझे  उनकी बेटी ने एवं उनके बड़े भाई जो टाटा में रहते हैं उसके द्वारा मिली, जिसके बाद जब हम उनके घर गए वो इन दोनों को मृत पाया। उन्होंने कहा है कि, इनका किसी से भी किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था। हालांकि रिटायर प्रोफेसर दंपति की हत्या किसने और क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। 


वहीं, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हत्या किसी चीज से उन्हें हिट कर की गई है। बॉडी देखने से ऐसा लगता है कि हत्या करीबन है छह या दस घंटे पहले की गई है। लेकिन यह अनुसंधान का विषय है,अनुसंधान के बाद है कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों दंपत्ति प्रोफेसर रह चुके थे और इन्हें सिर्फ तीन लड़कियां हैं जो शादीशुदा है और वह तीनों बाहर रहती हैं। 


उन्होंने बताया कि, यह दोनों दंपत्ति अपने अपार्टमेंट से मिले किराए के पैसे से अपना भरण-पोषण करते थे। आसपास लोगो एवं पड़ोसियों से पूछताछ करने के उपरांत यही पता चल पाया है कि इन लोगों का व्यवहार काफी सरल था। इनका किसी भी आदमी से किसी प्रकार का कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था। लेकिन पुलिस अपने स्तर से जान भी कर रही है। दोनों दंपति की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा। घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।