ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले ताबड़तोड़ उम्मीदवारों का एलान कर रही JDU, एक और कैंडिटेट की घोषणा की Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले ताबड़तोड़ उम्मीदवारों का एलान कर रही JDU, एक और कैंडिटेट की घोषणा की Late Night Sleep Risk: नींद की अनदेखी सेहत पर भारी, देर रात जागने से बढ़ता है रोगों का खतरा; पढ़ लें... पूरी खबर BIHAR NEWS : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल; BPSC TRE 4 में पोस्ट बढ़ाने कि कर रहे मांग India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला? Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग

BJP नेता और पत्नी की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

BJP नेता और पत्नी की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

31-Jan-2023 08:44 AM

By RAKESH KUMAR

ARRAH : बिहार भोजपुर जिले में अपराधी और बदमाश बेखौफ हो गए हैं। उनके अंदर से पुलिस प्रशासन का खौफ कम होता हुआ नज़र आ रहा है। जिसके कारण वह सरे आम अपने काले कारनामों को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। इस बीच इस बीच जिला मुख्यालय आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से एक प्रोफ़ेसर दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, आरा शहर में  रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते हैं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार,एएसपी हिमांशु ,नवादा थाना के प्रभारी इंचार्ज सुरेश रविदास,टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं डीआईओ प्रभारी शंभू कुमार भगत सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं।


जानकारी के अनुसार मृतकों में नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी स्व. रामबालक सिंह के 67 वर्षीय पुत्र डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह एवं उनकी 65 वर्षीया पत्नी पुष्पा सिंह शामिल है। डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे और इन्हें बीते विधानसभा चुनाव में रोहतास के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी बनाया गया था। इस घटना के बाद आरा एसपी प्रमोद कुमार ने इसकी जांच को लेकर पटना से एफएसएल की टीम भी बुलाईहै। जिसके कारण कमरे में एवं जिस बिल्डिंग में घटना घटित हुई है उसे सील कर दिया गया है। 


वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई हीरा सिंह ने बताया कि, उन्हें महेंद्र प्रसाद सिंह से अंतिम बार 26 तारीख को बात हुई थी और वह उनके घर पर भी आए थे। इसके बाद उनसे कोई बात नहीं हुई। इस घटना की सुचना मुझे  उनकी बेटी ने एवं उनके बड़े भाई जो टाटा में रहते हैं उसके द्वारा मिली, जिसके बाद जब हम उनके घर गए वो इन दोनों को मृत पाया। उन्होंने कहा है कि, इनका किसी से भी किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था। हालांकि रिटायर प्रोफेसर दंपति की हत्या किसने और क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। 


वहीं, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हत्या किसी चीज से उन्हें हिट कर की गई है। बॉडी देखने से ऐसा लगता है कि हत्या करीबन है छह या दस घंटे पहले की गई है। लेकिन यह अनुसंधान का विषय है,अनुसंधान के बाद है कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों दंपत्ति प्रोफेसर रह चुके थे और इन्हें सिर्फ तीन लड़कियां हैं जो शादीशुदा है और वह तीनों बाहर रहती हैं। 


उन्होंने बताया कि, यह दोनों दंपत्ति अपने अपार्टमेंट से मिले किराए के पैसे से अपना भरण-पोषण करते थे। आसपास लोगो एवं पड़ोसियों से पूछताछ करने के उपरांत यही पता चल पाया है कि इन लोगों का व्यवहार काफी सरल था। इनका किसी भी आदमी से किसी प्रकार का कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था। लेकिन पुलिस अपने स्तर से जान भी कर रही है। दोनों दंपति की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा। घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।