मंत्री संजय सरावगी ने जारी किया आदेश, राजस्व मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई Waqf Amendment Bill: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा को दी नसीहत, कहा..तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति करें Siwan News : छठ पूजा में ननिहाल आया किशोर तालाब में डूबा, दर्दनाक मौत Ias dristi and physicswallah deal :दृष्टि IAS की 2500 करोड़ की डील! फिजिक्सवाला खरीदेगा विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग साम्राज्य? Waqf Board: रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास! जानिए कितनी है कुल संपति ? GST collection Bihar : GST ने बदली बिहार की तकदीर! टैक्स कलेक्शन 17,236 करोड़ से 41,586 करोड़ तक पहुंचा ! मुजफ्फरपुर जेल में 30 बंदी कर रहे चैती छठ, छठव्रतियों के बीच साड़ी का वितरण BIHAR NEWS: केंद्र सरकार ने 51 योजनाओं के लिए दिए 2638.17 करोड़, इन कामों पर होंगे खर्च ... Ration Card Update: बिहार के 1.5 करोड़ लोगों के लिए झटका! बिना e-KYC रद्द हो सकता है राशन कार्ड, अब क्या करें? लालू की तबीयत बिगड़ने पर फूट-फूट कर रोने लगे राजद कार्यकर्ता, सीने पर फोटो लगा शिव मंदिर में करने लगे पूजा, जल्द स्वस्थ होने की कामना
04-Apr-2023 02:20 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले चर्चित बीजेपी नेता देवांशु किशोर को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। अज्ञात अपराधियों ने वाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से यह धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद बीजेपी नेता और उनका पूरा परिवार काफी दहशत में था। बीजेपी नेता की शिकायत पर थाने में शिकायत दर्ज की गयी। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी थी तभी पता चला कि धमकी देना वाला कोई और नहीं बीजेपी नेता का साथी है। जिसने नेताजी को अप्रैल फूल बनाने के लिए ऐसी हरकत की।
बीजेपी नेता को यह मालूम नहीं था कि धमकी देने वाला दोस्त है उन्होंने केस दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग पुलिस से कर दी। अब केस दर्ज होने के बाद उनका दोस्त परेशानी में पड़ गया है। मुज़फ़्फ़रपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर के रहने वाले बीजेपी नेता देवांशु किशोर ने सोमवार को काजी मोहम्मदपुर थाना में एक नंबर पर केस दर्ज कराया था जिसमें यह कहा था कि 2 बार कॉल कर कहा था कि ज्यादा हिंदूवादी नेता बनते हो..घर सहित बम से उड़ा देंगे..
धमकीभरा कॉल आने से बाद बीजेपी नेता और उनका परिवार काफी दहशत में था। जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया। केस दर्ज होने के बाद हरकत में आई मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि बीजेपी नेता का मित्र था जो इस तरह से धमकी दे रहा था। जो नेताजी से लगातार माफी मांगने लगा और अपनी इस गलती पर अफसोस जताने लगा। पुलिस के पास पहुंचकर नेताजी का साथी गलती मानते हुए उनसे कहा कि दोस्ती यारी में मजाक किये थे और आप केस कर दिए तब जाकर मामला रफा-दफा करने की कवायद शुरू हो गई। लेकिन शहर में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि बीजेपी नेताओं का नया स्टैंड शुरू हो गया है। वे किसी तरह मीडिया में बने रहने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहे हैं।
बता दें कि सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बीजेपी नेता देवांशु किशोर ने इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को दी। जिसके बाद काजी मोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की। भाजपा नेता देवांशु किशोर ने बताया कि 2 बार वाट्सएप कॉल आया और जिसमें अपराधियों ने कहा कि तुम हिंदूवादी नेता बनते हो घर सहित तुमको बम से उड़ा देंगे। बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही आनन-फानन में भाजपा नेता थाने पर पहुंच गये और अपने करीबियों को इस बात की सूचना दी। थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब नंबर को ट्रैस किया तो पता चला कि धमकी देने वाला नेताजी का साथी था जो नेताजी को अप्रैल फूल बना रहा था।