बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
29-Jul-2022 03:58 PM
PATNA : देश की आज़ादी में जिन लोगों का इतिहास रहा है, अब उनके नाम से ही राजनीति की जाने लगी है। 1857 से पहले स्वंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के नाम पर कई बार सियासत हुई है। वहीं पिछले बार जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब बिहार के भोजपुर पहुंचे थे तो वीर कुंवर सिंह की खूब चर्चा हुई थी और उन्हें माल्यार्पण किया गया। लेकिन, अब जो तस्वीर सामने आ रही है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दरअसल, अब उनके परिवारवाले न्याय के लिए आंसू बहा रहे हैं।
अब स्वंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के परिवार को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वीर कुंवर सिंह की पौत्रवधु आज यानी शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंची और यहां उन्हें रोते-बिलखते देखा गया। उन्होंने फर्स्ट बिहार से बात करते हुए कहा कि पिछले साल 23 अप्रैल को अमित शाह का कार्यक्रम था। उस दौरान मैंने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की बात की थी, जिसके बाद उन्हें बीजेपी के कई प्रमुख नेताओं से आश्वासन मिला था कि परिवारवालों को जल्द ही न्याय दी जाएगी। इसके बावजूद अब वीर कुंवर सिंह की पौत्रवधु कभी जेडीयू ऑफिस तो कभी बीजेपी कार्यालय में ठोकरे खा रहीं हैं। उनका कहना है कि पिछले साल 23 अप्रैल का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुझे झूठा आश्वासन दिया गया। यहां तक की मुझे मालयर्पण के लिए भी रोक दिया गया।
वीर कुंवर सिंह की पौत्रवधु ने कहा कि चार्जशीट से तीनो पुलिस का नाम निकाल दिया गया। पुलिस वालों का नाम चार्जशीट से निकालकर उन्हें बैल दे दिया गया। उन्होंने बीजेपी और जेडीयू पर कई गंभीर लगाए हैं। अब 31 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह फिर पटना आने वाले हैं। इस मौके पर वे दोबारा न्याय की लड़ाई लड़ेंगी।