ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था
23-Aug-2022 12:22 PM
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री मो. इसराईल मंसूरी के साथ जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर बनी हुई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत ऐसा काम किया है और इसके लिए उन्हे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इधर, इस विवादित मुद्दे पर आरजेडी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बचाव में उतर गई है। आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी बेवजह इस मामले को तूल दे रही है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाना बीजेपी का पुराना काम है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार को इसकी जानकारी नहीं थी, वे वर्षों से गया के विष्णुपद मंदिर जाते रहे हैं। नीतीश कुमार अच्छी तरह से जानते हैं कि विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दू के प्रवेश पर रोक है लेकिन उन्होंने जान बूझकर हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए मंत्री मो. इसराईल मंसूरी के साथ मंदिर में गए। मंदिर में मौजूद पंडो ने इसका विरोध किया तो उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है और नीतीश कुमार इस पूरी साजिश में शामिल हैं।
संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार पहले भी अपने उच्च पदस्त अफसरों से हिंदुओं के खिलाफ काम कराते रहे हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे काबा और मक्का मदीना जाकर अपनी सेक्युलरिज्म को दिखाएंगे। इस तरह के कार्य करना नीतीश कुमार के मानसिक विकलांगता का प्रतीक है। नीतीश कुमार ने जो भी किया है वह क्षमा के योग्य नहीं है, बीजेपी इसका पूरजोर तरीके से विरोध करेगी। नीतीश कुमार को सार्वजनिक रूप से हिंदुओं से मांफी मांगनी चाहिए। संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार की यह पुरानी आदत रही है, वे जब मुख्यमंत्री पद की भी शपथ लेते हैं तो ईश्वर का नाम नहीं लेते हैं।
इधर, आरजेडी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी बेवजह इस मामले को तूल दे रही है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है, बिहार में सब धर्म के लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। धर्म के नाम पर नफरत फैलाना बीजेपी का पुराना काम है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि बीजेपी का यह हाल हुआ है और बिहार में बीजेपी की और भी दुर्गति होनी बाकी है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बीजेपी विवादित मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है उसे जनता की चिंता नहीं है।