School Uniform : सरकारी स्कूलों में ड्रेस वितरण को लेकर लागू होंगे नए नियम, जीविका दीदियों को मिला बड़ा काम; पढ़िए क्या है नया नियम Bihar officers meeting : Bihar में आज से लागू हुआ नया सिस्टम, सप्ताह में दो दिन अफसरों से होगी फेस टू फेस बात; जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया BJP National President : नितिन नवीन आज करेंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, सबसे युवा अध्यक्ष बनने का भी कायम होगा रिकॉर्ड Bihar urban development : बिहार में भवन नियमावली उल्लंघन पर नहीं होगी जेल, कड़े दंड से राहत की तैयारी bihar news : बिहार में अब घर बैठे-बैठे मंगाइए दूध,सरकार करवाएगी दुग्ध उत्पादों की होम; प्लान हुआ तैयार Patna NEET student : नीट छात्रा मामले में बड़ा खुलासा, शंभू गर्ल्स हॉस्टल संचालक के बेटा का नाम आया सामने; उठने लगी गिरफ्तारी की मांग Tamil Nadu government : बिहार में बने कप सिरप में मिला जहरीला रसायन, ‘आलमंड किट’ खांसी सिरप के बिक्री और निर्माण पर रोक Shambhu Girls Hostel case : मोबाइल लोकेशन से खुल रहे राज, लड़की और हॉस्टल के मालिक का मोबाइल लोकेशन सेम; SIT ने अस्पतालों के कागजात किए जब्त Bihar librarian job : बिहार के स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्ष बहाली पर फिलहाल ब्रेक, हजारों अभ्यर्थियों को झटका Bihar District Officer List : बिहार सरकार ने सभी जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सीके अनिल को गयाजी और डॉ. बी राजेंदर पटना; देखें पूरी लिस्ट
29-Jul-2022 07:45 PM
PATNA: बिहार में बीजेपी की ज्यादा सक्रियता से जेडीयू में बेचैनी है. बीजेपी ने अपनी बैठकों औऱ जनसंपर्क अभियान के लिए देश भर से पार्टी के दिग्गजों को बार में जुटा लिया है. इसका असर विपक्षी पार्टियों पर नहीं बल्कि जेडीयू पर देखने को मिल रहा है. जेडीयू ने आज सबसे पहले नीतीश का गुणगान करने के लिए पार्टी के दस प्रवक्ताओं को मैदान में उतारने का एलान किया. फिर 30 जुलाई से 7 अगस्त तक अपनी पार्टी की ताबडतोड़ बैठक करने की घोषणा कर दी.
बीजेपी की रणनीति से सहमा जेडीयू?
दरअसल बिहार में बीजेपी ने बेहद आक्रामक तरीके से राजनीतिक अभियान शुरू किया है. बीजेपी पटना में 30 और 31 जुलाई को अपने सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की साझा बैठक कर रही है. इसमें अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा जैसे नेता शिरकत करेंगे. 30 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बैठक में भाग लेने पहुंचेगे तो पटना की सड़कों पर पूरी धमक दिखाकर आयेंगे. जेपी नड्डा पटना में रोड शो करेंगे. 31 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे. इससे पहले ही बीजेपी के तमाम मोर्चों के राष्ट्रीय नेता बिहार पहुंच गये हैं. पार्टी ने उन्हें बिहार के 200 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिनों के लिए तैनात किया है. भाजपा के राष्ट्रीय नेता 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से मिलकर अगले चुनावों की तैयारी शुरू कर रहे हैं. बीजेपी की सक्रियता का आलम ये है कि पूरे पटना को पोस्टर बैनर और तोरण द्वार से पाट दिया गया है. पटना में जहां तक नजर जा रही, वहां भाजपा नेताओं के पोस्टर ही नजर आ रहे है.
जेडीयू का ताबडतोड़ एलान
30 जुलाई को बिहार में बीजेपी की राष्ट्रीय बैठक शुरू होगी. उससे एक दिन पहले यानि 29 जुलाई को जेडीयू की बेचैनी नजर आयी. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से 10 प्रवक्ताओं की सूची जारी की गयी. कहा गया कि ये सारे प्रवक्ता राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे. जेडीयू लगातार कहती आयी है कि बिहार में सरकार का मतलब नीतीश कुमार है. यानि जेडीयू के 10 प्रवक्ताओं को नीतीश का गुणगान करने के लिए मैदान में उतारा गया है.
29 जुलाई की ही देर शाम जेडीयू ने एक और प्रेस रिलीज जारी किया. जेडीयू ने अपने इस प्रेस रिलीज में कहा कि पार्टी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक ताबड़तोड़ बैठक करेगी. यानि जब भाजपा के मोर्चों की बैठक हो रही होगी तो जेडीयू भी अपने प्रकोष्ठों की सामानांतर बैठक करेगा. जेडीयू की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहेंगे. पार्टी ने 30 जुलाई की सुबह अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की तो शाम में चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक करने का फैसला लिया. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक 31 जुलाई की सुबह होगी तो तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक 31 जुलाई की दोपहर में. एक अगस्त को छात्र प्रकोष्ठ, दो अगस्त को किसान प्रकोष्ठ की बैठक होगी. फिर 7 अगस्त को शिक्षा प्रकोष्ठ और व्यावसायिक प्रकोष्ठ की अलग अलग बैठक होगी. जेडीयू का दावा है कि इन बैठकों से संगठन को धारदार बनाया जायेगा.
उधर बीजेपी अपनी तैयारी में भारी मजबूती से लगी है. 12 सालों के बाद बीजेपी बिहार में इतने बडे स्तर पर कोई कार्यक्रम कर रही है. अपने सारे मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 200 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी नेताओं को कैंप कराने, जेपी नड्डा के रोड शो के साथ दूसरे कार्यक्रम भी रखे गये हैं. 31 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम आयेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मन की बात को दूसरे नेताओं के साथ बैठकर सुनेंगे. इस दौरान बिहार में नवनिर्मित 16 जिला कार्यालय का उद्घाटन और 7 जिलों में कार्यालयों का शिलान्यास भी होगा.