RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
16-Oct-2024 07:33 PM
By First Bihar
PATNA: पटना में चेन स्नैचिंग से लेकर लूट औऱ चोरी के 65 मामलों के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन कुख्यात लुटेरों को पकड़ने के लिए बर्थडे पार्टी में रेड किया. वहां दो दर्जन से अधिक लूट के मामलों का आरोपी अपराधी हांडी चिकेन पका रहा था. पुलिस की रेड के बाद वह साड़ी के सहारे वहां से भागा लेकिन आखिरकार पकड़ा ही गयी. पटना पुलिस कह रही है कि दो अपराधियों की गिरफ्तारी से चेन स्नैचिंग से लेकर चोरी और लूट के दर्जनों मामलों का उद्भेदन हो गया है.
पटना की शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने दो बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के ऊपर 65 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये दोनों अपराधी कई बार जेल जा चुके हैं लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. उनका मुख्य पेशा चेन स्नैचिंग, लूट, गृह भेदन, बाइक चोरी करना और छिनतई है. पुलिस इस गैंग के दो सदस्यों को पहले ही जेल भेज चुकी है. उनकी निशानदेही पर दो और अपराधी पकड़े गये हैं.
बर्थडे का मनाया जा रहा था जश्न
सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने आज मीडिया को बताया कि चेन स्नैचिंग से लेकर दूसरे कई आपराधिक मामलों के इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. मंगलवार की रात पुलिस को पता चला कि अपराधी फुलवारी में जमा हुए हैं और बर्थडे पार्टी मना रहे हैं. पुलिस ने वहीं रेड की और अपराधी गिरफ्त में आ गये.
साड़ी के सहारे छत से भागा
डीएसपी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि मोस्ट वांटेड अपराधियों मे शामिल मो. तहमीद उर्फ सिम्मी अपने जन्मदिन पर बड़े धूम धाम से जश्म मना रहा है. इस जन्मदिन पार्टी में लगभग 20 लोग शामिल थे. अपराधी सिम्मी खुद हांडी चिकेन बनवा रहा था. इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और जन्मदिन पार्टी में भगदड़ मच गयी.
पुलिस के मुताबिक सिम्मी और उसके साथियों ने पहले पुलिस को रोकने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस भी पूरे तैयारी में वहां पहुंची थी. सिम्मी के साथी पुलिस को उलझाये हुए थे और इसी बीच सिम्मी साड़ी के सहारे छत से उतर कर दूसरे मकान में जाकर छिप गया. पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों को सर्च किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. अपराधी मो. तहमीद उर्फ सिम्मी के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 3 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 5 मोबाइल बरामद किया है.
सिम्मी की निशानदेही पर पकड़ा गया छोटा निशु
पुलिस ने बताया कि सिम्मी की निशानदेही पर एक और कुख्यात निशान्त कुमार उर्फ छोटा निशु भी पकड़ा गया. छोटा निशु के खिलाफ सिम्मी से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. सिम्मी की निशानदेही पर बेउर थाना क्षेत्र के साईचक में हरेन्द्र सिंह के मकान के में किराए पर रहने वाले छोटा निशु को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है. इसमें दो गोलियां भरी हुई थी.
65 केस के हैं मुजरिम
सचिवालय डीएसपी ने बताया कि पिछले 29 अगस्त को पुनाईचक में अटलपथ पर महिला बैंक कर्मी का चेन लूट लिया गया था. इस घटना को सिम्मी और निशु ने ही अंजाम दिया था. सिम्मी के ऊपर 25 मामले तो निशांत उर्फ छोटा निशु के ऊपर 40 मामले दर्ज हैं. सिम्मी के ऊपर पटना के पीरबहोर थाना, गांधी मैदान थाना, श्रीकृष्णापुरी, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग और जक्कनपुर में करीब 25 मामले दर्ज हैं. वहीं, निशांत के ऊपर पटना के अलग अलग थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट के 40 से ज्यादा मामला दर्ज हैं.