ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था
17-Aug-2022 06:16 PM
PATNA: JDU विधायक बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीमा भारती ने हत्या के आरोपी को सरकार में मंत्री बनाए जाने की बात कही। मेरी बेटी के खिलाफ लेसी सिंह ने चुनाव प्रचार किया। जिला परिषद को फोन करके चुनाव को प्रभावित किया। बीमा भारती ने यह ऐलान किया कि यदि लेसी सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाया गया तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगी।
मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर शपथग्रहण समारोह में जेडीयू के कई विधायक शामिल नहीं हुए। एक तरफ आरजेडी कोटे के मंत्री पर गंभीर आरोप लग रहे है तो दूसरी ओर जेडीयू के अंदर भी विधायकों में नाराजगी देखी जा रही है। विधायक बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार से सवाल किया है। बीमा भारती ने सरकार से पूछा कि गलत लोगों को मंत्री क्यों बनाया गया?
लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने का वो विरोध कर रही है। जिला परिषद के पति की हत्या का आरोप बीमा भारती ने लेसी सिंह पर लगाया है। बीमा भारती ने कहा कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मेरे पास है। बहुत बर्दाश्त कर लिए अब बर्दाश्त नहीं करेंगे हम नीतीश कुमार से अपील करते हैं कि लेसी सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए नहीं तो हम इस्तीफा दे देंगे।
जेडीयू विधायक बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि लेसी सिंह हमेशा मुझे नीचा दिखाने का काम करती है। किसी और महिला को मंत्री बना दें लेकिन लेसी सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए। बीमा भारती ने सरकार से पूछा की लेसी सिंह में ऐसा क्या दिखता है जो हमेशा उन्हें मंत्री बनाया जाता है। मेरी पार्टी में कोई सुनने वाला नहीं है।
बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़कर देख ले वो हार जाएगी। लेसी सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाया तो अपनी विधायकी छोड़ देंगे। हमको मंत्री नहीं बनना है, सीएम से यही मेरी अपील है। बीमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो फैसला लिया है वो गलत है यदि लेसी सिंह को मंत्रीमंडल से नहीं हटाया गया तो लेसी सिंह के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह के हटाने से बिहार में कोई पहाड़ नहीं गिर जाएगा जेडीयू को कोई नुकसान नहीं होगा। जब से जेडीयू में हम आए हैं तब से लेसी सिंह मेरे पीछे पड़ गयी है। मेरी बेटी को चेयरमेन के चुनाव में तीन वोटों से हटाने का काम किया है। हमलोग अतिपिछड़ा से आते हैं हमलोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। वे ऊंची जाति से आती हैं इसलिए उनकी पहुंच हमसे ज्यादा है।
