ब्रेकिंग न्यूज़

CLAT 2026 Topper: यशवर्धन ने CLAT 2026 में लहराया परचम, लॉ प्रेप से की थी तैयारी; ऑल इंडिया में 26वां रैंक किया हासिल Bihar Midday meal : कन्या विद्यालय में परोसा जा रहा खराब मिड डे मिल, छात्राओं ने की शिकायत; सोयाबीन के दर्शन तक दुर्लभ Bihar Bhumi: बेतिया राज की जमीन खाली कराने की तैयारी तेज, 32 हजार से अधिक कब्जाधारियों की सूची जारी Patna real estate : पटना में जमीन खरीदना ‘चाँद उतारने’ जैसा, बोरिंग रोड–अटल पथ साइड 6 करोड़ रुपये प्रति कट्ठा सरकारी रेट Bihar News: बिहार में शराबबंदी की खुली पोल, नशे में धूत होकर दो युवकों ने की मारपीट; घायल को कंधा देती दिखी पुलिस Patna Road Accident: पटना में तेज रफ्तार का कहर, हाईवे वाहन ने महिला को कुचला; मौके पर मौत Bhupesh Baghel : 'ये नितिन क्या कर लेगा, पहले भी एक नितिन आया था ..', 'नितिन' की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता व पूर्व CM बघेल की बदजुबानी.... Bihar Health Department: बिहार में डॉक्टरों की प्रोन्नति का बड़ा फैसला, अब ACP और DACP लागू; जानें पूरी खबर Bihar Panchayat Election 2026 : बिहार पंचायत चुनाव 2026: बदलेगा आरक्षण रोस्टर, महिलाओं की बढ़ेगी भूमिका और तकनीक से होगी सख्ती Bihar schools : बिहार में जर्जर स्कूलों की सुधरेगी सूरत, चहारदीवारी और पानी विहीन विद्यालयों की मांगी गई लिस्ट; एक्शन में शिक्षा विभाग

बिहारी महिलाओं के हुनर को मिलेगी पहचान: लेट्स इंस्पायर बिहार का सखी सावन महोत्सव 11 अगस्त को

बिहारी महिलाओं के हुनर को मिलेगी पहचान: लेट्स इंस्पायर बिहार का सखी सावन महोत्सव 11 अगस्त को

08-Aug-2024 08:05 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार की हजारों महिलाएं अपने हुनर से नई इबारत लिख रही हैं. पटना के लोगों को वैसी महिलाओं के हुनर को एक साथ देखने का मौका मिलने जा रहा है. बिहार को विकसित बनाने के लिए शुरू की गयी मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार ने 11 अगस्त को पटना में सखी सावन महोत्सव का आयोजन किया है, जिसमें शामिल होने के लिए पूरे बिहार से उद्यमी महिलाएं जुटेंगी.


लेट्स इंस्पायर बिहार के गार्गी चैप्टर ने 11 अगस्त को पटना में  हवेली, कुर्जी में द्वितीय सखी सावन महोत्सव का आयोजन किया है,जिसमें पटना के दूसरे जिलों से आने वाली महिला उद्यमियों अपना हुनर दिखाएंगी. गार्गी चैप्टर की मुख्य समन्वयक डाॅ प्रीति बाला के साथ सह-समन्वयक नम्रता कुमारी, नेहा सिंह एवं शायरीन एरम, वरीय सदस्य डाॅ बी प्रियम, डाॅ बिंदा सिंह, डाॅ पूनम चौधरी तथा डाॅ प्रियंका सिन्हा ने मीडिया को बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जिससे उनके हुनर को रोजगार मिले और सभी आत्मनिर्भर बन सकें 


सखी सावन महोत्सव में हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे मसाला, सत्तू, ऑर्गेनिक आचार, सूट, साड़ी, कुकीज के साथ-साथ महिलाओं द्वारा मेंहदी, मधुबनी पेंटिंग और जुट क्राफ्ट्स के सामान भी उपलब्ध रहेंगे. इस साल के महोत्सव का  थीम है "राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका" जिसमें बिहार राज्य की संस्कृति और परम्परा की झलक के साथ-साथ महिलाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में इस संदेश को प्रसारित किया जाएगा. सावन क्वीन, प्रिंसेस और नन्ही परी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है 


बता दें कि बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित स्वैच्छिक सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान वर्ष 2021 के 22, मार्च को बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के आह्वान पर प्रारंभ हुआ था .इसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो । शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों पर आधारित अभियान में मातृभूमि की समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेकर लघुवादों (जातिवाद, सम्प्रदायवाद, लिंगभेद इत्यादि) से उपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने की परिकल्पना है.


आज लगभग 93,000 से ज्यादा लोग  स्वैच्छिक रूप से जुड़कर सकारात्मक योगदान समर्पित कर रहे हैं.बीते 3 सालों में  बिहार के सभी जिलों में, भारत के प्रमुख महानगरों में तथा विदेशों में भी 1400 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित हुए हैं तथा बेगूसराय में 10 दिसंबर, 2023 को नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें 50,000 से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए. अगले 1 दिसंबर, 2024 को सासाराम (रोहतास) में तृतीय, 8 दिसंबर, 2024 को छपरा (सारण) में चतुर्थ तथा 9 फरवरी, 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में पंचम बृहत जन संवाद निर्धारित है. 


इस अभियान के गार्गी अध्याय द्वारा बिहार के 8 जिलों में वंचित विद्यार्थियों के लिए 15 गार्गी पाठशाला केन्द्रों पर निःशुल्क शिक्षादान समर्पित किया जा रहा है तथा वंचित महिलाओं के स्वरोजगार हेतु गार्गी कला कौशल केंद्रों तथा गार्गी कृत्या के माध्यमों से प्रयास किया जा रहा है.नारी शक्ति द्वारा राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ वर्ष 2022 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रारंभ गार्गी उत्कृष्टता सम्मान समारोह के पश्चात वर्ष 2023 तथा 2024 में आयोजित विशेष नारी शक्ति सम्मेलनों में अभी तक लगभग 600  अग्रणी महिलाओं को सम्मानित किया जा चुका है. 


लेट्स इंस्पायर बिहार ने वाइब्रेंट बिहार ग्लोबल काॅन्क्लेव का आयोजन वर्ष 2022 तथा 2023 में किया था.दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में वर्ष 2021 में आयोजित बिहार उद्यमिता सम्मेलन तथा वर्ष 2022 में आयोजित बिहार संवाद के उपरांत 23 दिसंबर, 2023 को बिहार विजन @ 2047 काॅन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया .25 अगस्त, 2024 को पटना के विद्यापति भवन में स्टार्टअप सम्मिट का आयोजन होना है जिसमें बिहार के सभी जिलों से स्टार्टअप सम्मिलित होंगे. अभियान के अंतर्गत वर्ष 2028 तक बिहार के हर जिले में कम से कम 5 सफल स्टार्टअप की स्थापना का लक्ष्य है जिसमें 100+ व्यक्तियों को रोजगार मिलता हो. चिकित्सकों द्वारा स्थापित जीवक अध्याय द्वारा आयोजित 200 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में 25,000 से ज्यादा वंचित व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं.