ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक Dhirendra Krishna Shastri: शुरू होने से ठीक पहले रोक दिया गया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने बताई यह वजह Dhirendra Krishna Shastri: शुरू होने से ठीक पहले रोक दिया गया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने बताई यह वजह BIHAR NEWS : बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर में दो किसानों की मौत, पांच गंभीर घायल Why We Overshop in Malls: मॉल से क्यों खाली हाथ नहीं लौटते आप? जानिए... पीछे छिपा बड़ा सच Bihar News: बिहार में आसमान से बरसी आफत, ठनका की चपेट में आने से दो सगे भाई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत Bihar News: बिहार में आसमान से बरसी आफत, ठनका की चपेट में आने से दो सगे भाई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत Red Chilli Benefits: स्वाद का तड़का या सेहत का खजाना है लाल मिर्च? जानिए... इसके चौंकाने वाले फायदे BPSC 71st Preliminary Exam : धांधली की मिलती है जानकारी तो इस तरह करें शिकायत, आयोग ने हरके सवालों का दिया जवाब

बिहार विधानसभा के साथ फर्जीवाड़ा, विधानसभा में बहाली का फर्जी रिजल्ट निकाल कर गेट पर चिपकाया

बिहार विधानसभा के साथ फर्जीवाड़ा, विधानसभा में बहाली का फर्जी रिजल्ट निकाल कर गेट पर चिपकाया

09-Jun-2020 06:44 PM

PATNA : नीतीश के कानून के राज में बिहार विधानसभा के साथ ही फर्जीवाड़ा हो गया है. बिहार विधानसभा में ग्रुप डी के पदों पर बहाली का आज फर्जी रिजल्ट निकाल दिया गया. मजे की बात ये है कि सचिव के हस्ताक्षर वाले इस रिजल्ट को बिहार विधानसभा के गेट पर चिपका भी दिया गया. हैरत में पड़े बिहार विधानसभा ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.


दरअसल दो साल पहले ही बिहार विधानसभा में 166 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. विधानसभा ने ड्राइवर, ऑफिस अटेन्डेंट, लाइब्रेरी अटेन्डेंट के पदों के लिए वेकेंसी निकली थी. बिहार विधानसभा में ऑफिस अटेन्डेंट के कुल 90पद, ऑफिस अटेन्डेंट वॉचमैन के लिए 09 पद, ऑफिस अटेन्डेंट स्वीपर के लिए 10 पद, ऑफिस अटेन्डेंट गार्डनर के लिए 20 पद, ऑफिस अटेन्डेंट फराश के लिए 06, लाइब्रेरी अटेन्डेंट के लिए 07, सीक्वेंस डिस्ट्रीब्यूटर के लिए 10 और ड्राइवर के लिए 14 पदों पर वेकेंसी निकली थी.


पिछले साल इन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हुई. इंटरव्यू से लेकर दूसरी तमाम प्रक्रियायें पूरी कर ली गयी हैं. कई दिनों से विधानसभा में बहाली का रिजल्ट निकलने की चर्चा थी. लेकिन इसी बीच आज विधानसभा के गेट संख्या 6 के बाहर रिजल्ट चिपका दिया गया. इस रिजल्ट पर विधानसभा के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया था. रिजल्ट निकलने की बात फैली को उम्मीदवार वहां पहुंच कर परिणाम देखने लगे. तब जाकर विधानसभा के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली.


बिहार विधानसभा के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि किसी संगठित गिरोह ने सुनियोजित तरीके से फर्जी रिजल्ट प्रकाशित किया है. इस पर किया गया सचिव का हस्ताक्षर भी जाली है. उप निदेशक ने बताया कि ये गंभीर मामला है लिहाजा बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने इस फर्जीवाड़े की FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर पटना के सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.


बिहार विधानसभा के अधिकारियों ने उम्मीदवारों को ऐसे ठगों से सतर्क रहने को कहा है. विधानसभा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति या गिरोह विधानसभा में नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल विधानसभा सचिवालय को देना चाहिये. इसके लिए एक नंबर 0612-2215709 जारी किया गया है. विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह से किसी अभ्यर्थी का संबंध होने की जानकारी मिली तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.