ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को उड़ाया, दर्दनाक हादसे में युवक की हुई मौत Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को उड़ाया, दर्दनाक हादसे में युवक की हुई मौत Bihar News: क्या बिहार में फिर लौट रहा है जंगलराज? 6 महीने में 8 बिजनेसमैन की हत्या; सरकार के सुशासन पर सवाल Bihar Crime News: प्रदेश में अपराधी बेलगाम, अब गया में युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप Bihar News: 19 जिलों के 51 PHC में होंगे बड़े बदलाव, मरीजों को मिलेंगी कई सारी उत्तम सुविधाएं Shravani Mela: सावन में बिहार के इन शहरों से देवघर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, लाखों श्रद्धालुओं को फायदा Bihar News: बिहार में बनेगा 100 किलोमीटर लंबा दूसरा मरीन ड्राइव, पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया प्लान Patna News: मुहर्रम पर पटना में अलर्ट, 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात; जानें... कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद INDvsENG: गिल के नाम 2 और विश्व रिकॉर्ड, 51 साल से कोई नहीं कर पाया था यह कारनामा Patna Crime News: पटना में अपराध का विस्फोट! 7 IPS और 22 DSP के बावजूद 5 महीने में 116 हत्याएं, सरकार की गश्ती व्यवस्था फेल

बिहार: पद्मश्री सुधा वर्गीज को बेगूसराय पुलिस ने हिरासत में लिया, इस मामले में दर्ज बयान डिलीट कर किया रिहा

बिहार: पद्मश्री सुधा वर्गीज को बेगूसराय पुलिस ने हिरासत में लिया, इस मामले में दर्ज बयान डिलीट कर किया रिहा

16-Mar-2023 10:18 AM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय में होली के दिन 7 साल की नाबालिग के साथ हुए रेप के मामले में पीड़िता से मिलने पहुंची चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री सुधा वर्गीज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद  रात करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ और रेप पीड़िता का मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया बयान डिलीट करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.


मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का है. जहां सुधा वर्गीज रेप पीड़िता से मिलने पहुंची थी. बता दें पुलिस सुधा वर्गीज के साथ चार महिलाओं और दो पुरुषों को भी हिरासत में ले लिया.  बताया जा रहा है सुधा वर्गीज बुधवार को अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची थीं. वह मुआयना करने के बाद उन्होंने बलिया डीएसपी से भी मुलाकात की. इसके बाद सुधा वर्गीज अपनी टीम के साथ बेगूसराय सदर हॉस्पिटल में एडमिट पीड़िता से मिलने पहुंचीं. इस दरमियान वह हॉस्पिटल में पीड़िता के बयान रिकॉर्ड कर रही थीं. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस मामले में सुधा और उनकी टीम से पूछताछ की तो दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. जिसके बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने रात करीब नौ बजे सुधा वर्गीज, कंचन वाला, सोनी कुमारी, शाईदा बाड़ी, मनी लाल, मिस होदा और पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता सह पीयूसीएल के राज्य सचिव अशोक कुमार को हिरासत में लेकर महिला थाना ले गई है. 


मामले की सूचना मिलते ही महिला थाना अध्यक्ष अवंती कुमारी थाना पहुंचकर पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अपनी टीम के साथ पीड़िता से मिलने पहुंची सुधा वर्गीज जब बात करने के बाद वीडियो रिकॉर्ड करने लगी तो पीड़िता को अपने हिसाब से बयान देने के लिए सिखाने लगी. यह देख मौके पर तैनात पुलिस ने परिचय पूछा, जिसके बाद दोनों आपस में उलझ गई. इसके बाद मामला थाना तक पहुंच गया। सदर अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के साथ-साथ पत्रकारों से भी सुधा वर्गीज एवं उनकी टीम ने धक्का-मुक्की किया, इसके बाद मामला और अधिक उलझ गया है. 


वहीं सुधा वर्गीज टीम के अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा हम लोगों का मोबाइल जांच किया गया साथ ही रिकॉर्ड किए गए वीडियो भी डिलीट किया गया, सभी का आधार कार्ड जबरदस्ती लिया गया और साथ साथ गाली गलौज भी किए गए. सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता को बहकाने को लेकर सुधा वर्गीज की टीम को थाना में डिटेन कर पूछताछ कर छोड़ दिया गया.