ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी

Bihar News: दो लोजपा नेता की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत की आशंका; पुलिस ने साधी चुप्पी

Bihar News: दो लोजपा नेता की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत की आशंका;  पुलिस ने साधी चुप्पी

05-Dec-2024 11:11 AM

By FIRST BIHAR

MADHUBANI: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां लोक जनशक्ति पार्टी के दो नेताओं की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत की आशंका जताया है हालांकि प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है।


दरअसल, मधुबनी के बिस्फी में पायल नर्सिंग होम के संचालक सह लोजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमरजीत यादव और लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान की मौत संदेहास्पद स्थिति में होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों में इस बात की चर्चा है कि अमरजीत एवं ललितेश्वर दोनों व्यक्ति को मंगलवार के शाम एक साथ देखा गया था। दोनों ने रात में शराब का सेवन किया था। जहरीले शराब पीने से ही दोनों की मौत की आशंका जताई जा रही है।


प्रखंड मुख्यालय एवं पीएचसी बिस्फी से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित पायल नर्सिंग होम संचालक अमरजीत का शव नर्सिंग होम के कर्मी ने देखा। कर्मी ने पहले उसे आवाज देकर उठाने की कोशिश की लेकर वह नहीं उठा। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने प्रथम दृष्टया ठंढ़ से हार्ट एटैक होने की बात कही है हालांकि यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।


उधर, ललितेश्वर यादव की मौत भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अमरजीत एवं ललितेश्वर दोनों को मंगलवार की शाम में एकसाथ देखा गया था। ललितेश्वर पासवान की पत्नी दुर्गा देवी ने बताया कि उनके पति रात में कही से पी-खाकर घर आए थे और बिना कुछ खाए ही सो गए थे। कुछ देर के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और सिर्फ पानी पीने के लिए मांगा।


काफी बेचैनी और छटपटाहट होन के बाद ललितेश्वर की स्थिति बिगड़ती गई। बिगड़ते स्थिति को देख परिजन इलाज के लिए उन्हें दरभंगा ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ही उसकी मौत हुई है। इस बारे में जब बेनीपट्टी SDPO निशिकांत भारती से सवाल किया गया तो वह कुछ भी बोलने कतराते रहे। दोनों नेताओं के संदिग्ध मौत को लेकर RJD नेता राम कुमार यादव ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

रिपोर्ट- कुमार गौरव