ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बिहार पुलिस का हाल देखिए: थाना परिसर से जीप चुरा ले गए शातिर चोर, थाने सोते रह गए वर्दीधारी

बिहार पुलिस का हाल देखिए: थाना परिसर से जीप चुरा ले गए शातिर चोर, थाने सोते रह गए वर्दीधारी

28-Jun-2024 01:51 PM

By First Bihar

DARBHANGA: बिहार की पुलिस भले ही अपराधियों पर नकेल कसने का लाख दावा कर ले लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। अपराधियों ने आम लोगों की कौन कहे पुलिसकर्मियों की नाक में भी दम कर रखा है। हद तो तब हो गई जब शातिर चोरों ने थाने में लगी पुलिस जीप को ही चुरा लिया और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला बिरौल थाना परिसर का है।


दरअसल, अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बिरौल थाना परिसर में खड़ी सर्किल इंस्पेक्टर का जीप को ही उड़ा ले गए और पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी हालांकि बाद में पुलिस की जीप खेत में लावारिस हालत में खड़ी मिली। ग्रामीणों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी दो पुलिसकर्मी दंग रह गए। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


सर्किल इंस्पेक्टर की जीप थाना परिसर के करीब एक किलोमीटर दूर ओंकार उच्च विद्यालय पास पास सड़क से करीब 10 फिट नीचे खेत मे मिली है। पुलिस की गाड़ी चोरी होने की जानकारी मिलते ही खेत मे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों का कहना है कि जब यहां का थाना ही सुरक्षित नही है तो लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। बताया जा रहा है किसी नशेड़ी के द्वारा थाना परिसर से पुलिस की गाड़ी चोरी कर लिया होगा। 

DARBHANGA: बिहार की पुलिस भले ही अपराधियों पर नकेल कसने का लाख दावा कर ले लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। अपराधियों ने आम लोगों की कौन कहे पुलिसकर्मियों की नाक में भी दम कर रखा है। हद तो तब हो गई जब शातिर चोरों ने थाने में लगी पुलिस जीप को ही चुरा लिया और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला बिरौल थाना परिसर का है।


दरअसल, अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बिरौल थाना परिसर में खड़ी सर्किल इंस्पेक्टर का जीप को ही उड़ा ले गए और पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी हालांकि बाद में पुलिस की जीप खेत में लावारिस हालत में खड़ी मिली। ग्रामीणों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी दो पुलिसकर्मी दंग रह गए। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


सर्किल इंस्पेक्टर की जीप थाना परिसर के करीब एक किलोमीटर दूर ओंकार उच्च विद्यालय पास पास सड़क से करीब 10 फिट नीचे खेत मे मिली है। पुलिस की गाड़ी चोरी होने की जानकारी मिलते ही खेत मे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों का कहना है कि जब यहां का थाना ही सुरक्षित नही है तो लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। बताया जा रहा है किसी नशेड़ी के द्वारा थाना परिसर से पुलिस की गाड़ी चोरी कर लिया होगा।