ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!

बिहार में मॉब लिंचिंग! सुबह सवेरे युवक की पीट-पीटकर हत्या, RJD नेता को गोली मारने का है आरोप

बिहार में मॉब लिंचिंग! सुबह सवेरे युवक की पीट-पीटकर हत्या, RJD नेता को गोली मारने का है आरोप

02-May-2023 08:15 AM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। आरजेडी नेता और पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने वाले आरोपी की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर जान ले ली है। राजद नेता सुखराम महतो को बदमाशों ने सोमवार की रात गोली मार दी थी। बीरपुर थाना क्षेत्र के गेन्हरपुर गांव के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह सवेरे आरोपी सौरभ महतो को पीट-पीटकर कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।


दरअसल, बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र बड़हरा घाट में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार की शाम राजद नेता व पूर्व मुखिया सुखराम महतो को गोली मार दी थी। पेट में गोली लगने से घायल आरजेडी नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल आरजेडी नेता सुखराम महतो पैक्स के अध्यक्ष भी हैं। भोज खाकर घर लौटने के दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी और बाद में बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे।


बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता को गोली मारने के बाद आरोपी सौरभ महतो गांव के ही एक मकान में छिपा हुई था। जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने घर को घेर लिया और आरोपी को घर से खींचकर बाहर निकालने के बाद पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए वीरपुर पीएसची में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने आरोपी सौरभ को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर बड़हारा गांव में तनाव व्याप्त है।


पूरे मामले पर सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया सुखराम महतों पर गोलीबारी के आरोप में तीन बदमाश शामिल थे। जिसमें मुख्य अभियुक्त सौरभ महतो को ग्रामीणों की पिटाई से मौत हुई है। पुलिस को  सूचना मिली कि उग्र भीड़ मुख्य सौरभ महतो आरोपी को पिटाई कर रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से सौरभ को मुक्त काराया और इलाज के लिए बेगूसराय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि सौरभ महतो 2020 में हुए एक हत्याकांड का अभियुक्त था और फिलहाल बेल पर था।