पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
12-Sep-2023 08:00 PM
By FIRST BIHAR
AURANGABAD: बिहार में शराबबंदी के बाद अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं का हौंसला हर रोज बढ़ता जा रहा है. बेखौफ हो चुके शराब माफियाओं ने थानेदार पर ही गाड़ी चढ़ा दी. जैसे-तैसे थानेदार की जान बची. शराब माफिया आराम से निकल गये.
मामला औरंगाबद जिले का है. औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं ने थानेदार बलवंत सिंह और उनके साथ चल रहे सिपाही विजय कुमार को कुचलने की कोशिश की. घटना बिहार-झारखंड की सीमा पर हुई. झारखंड की सीमा पर स्थित बाला सिमरी गांव के पास टंडवा-समिरी ग्रामीण सड़क पर मंगलवार को बाइक से जा रहे थानाध्यक्ष बलवंत सिंह और सिपाही जय कुमार शराब तस्करों ने अपनी स्कॉर्पियो से को कुचलने का प्रयास किया.
पुलिस के मुताबिक थानेदार झारखंड से आने वाले शराब लदे वाहनों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. शराब तस्कर झारखंड के पलामू जिला से शराब लेकर औरंगाबाद की ओर आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक शराब बोलेरो गाड़ी से ढोयी जा रही थी. उस गाड़ी के आगे आगे तस्कर स्कॉर्पियो से चल रहे थे. थानेदार बलवंत सिंह को शराब आने की खबर मिली थी. उन्होंने जैसे ही स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया कि तस्करों ने गाड़ी भगा दिया.
स्कॉर्पियो को भागते देख थानाध्यक्ष और सिपाही ने बाइक से उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सिमरी-टंडवा रोड में तस्करों ने अपनी गाड़ी से थानेदार की बाइक में जोरदार टक्कर मारा. थानेदार की गाड़ी को कुचलने की कोशिश करते हुए वे फरार हो गए. बाइक में टक्कर लगने के बाद दोनों गिर गए. इस घटना में थानाध्यक्ष और सिपाही की जान बाल-बाल बची.
शराब तस्करों के हमले से घायल हुए थानाध्यक्ष और सिपाही किसी तरह कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. थानेदार बलवंत सिंह ने मीडिया को बताया कि शराब तस्करों की गाड़ी की चपेट में आने से वे और सिपाही सड़क किनारे खेत में गिर गए, इससे उनकी जान बच गयी. टक्कर मारने के बाद तस्कर भागने में सफल रहे.
वहीं, औरंगाबाद के एसपी ह्रदय कांत ने मीडिया को बताया कि शराब के तस्करों ने थानाध्यक्ष और चालक सिपाही की बाइक में टक्कर मारी है. इस घटना में दोनों घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज कराया गया है और उनकी हालत ठीक है. पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.