Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Mokama Violence : मोकामा के वोटरों की रक्षा करना गुनाह है क्या ? शव यात्रा में एक समाज को टारगेट कर गालियां दी गई, बोले ललन सिंह- भूरा बाल साफ़ करो वाला शासन लाना चाहते हैं तेजस्वी ? Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दाव, क्या बदलेगा समीकरण या होगा बड़ा खुलासा? Munger Election : मुंगेर चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में शामिल, बदले चुनावी समीकरण
27-Aug-2024 06:10 PM
By First Bihar
MUNGER/MOTIHAR: बिहार में सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी है। मुंगेर में एक शिक्षक तो वही मोतिहारी में दो दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। सबसे पहले बात मुंगेर की करते हैं।
जहां हवेली खड़गपुर में रमनका खैरा निवासी स्वर्गीय रोहिन कुमार सिंह के 34 वर्षीय पुत्र शिक्षक अमरदीप कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अमरदीप सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे अपनी स्कूटी से बाजार के लिए निकला था कि तभी रास्ते में सीसी नगर धर्मकांटा के एक जुगाड गाड़ी ने शिक्षक कि स्कूटी में पीछे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गये। इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।
मृत शिक्षक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। मृतक मध्य विद्यालय कठोतिया मुसहरी में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2013 में मां की मौत के बाद अमरदीप की अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। शिक्षक की मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा। वही मोतिहारी में ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन किशोर में से दो की मौत हो गई जबकि एक जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक का आग बुझाने में जुटी है। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बैसखवा मोर की है।
मृतक की पहचान प्रभु महतो का 13 वर्षीय राजन कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार और उमेश महंतों का 14 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि के तीसरा अंजय कुमार 10 वंषीय गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए हॉप्टिल भेजा गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है तीनो दोस्त अपनी बाइक से राजपुर से केसरिया के लिए जा रहे थे, इसी बीच बैसखवा मोर के पास वह ट्रक में घुस गए, जिससे राजन कुमार उर्फ मिट्ठू और रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा अंजय ट्रक के चक्का में फंस गया, ट्रक के चक्का में फंस किशोर चिल्लाता रहा वह लोग वीडियो बनाते रहे जब बाइक और ट्रक की टक्कर हुई तो जिसमें दो दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ट्रक के चक्का में फंस गया और वह चिल्लाता रहा कि निकालो लेकिन वहां मौजूद भीर उसे निकालने के बजाय वीडियो बनाता रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम में और घायल को इलाज के लिए भेजा घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी कि ट्रक की ठोकर से दो किशोर की मौत हो गई और एक जीवन मौत से जूझ रहा है, वैसे वहा भीर जमा हो गई, पुलिस जैसे ही वह शव को के लेकर आगे बढ़ी की इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दिया, पुलिस आग बुझाने में जुटी जैसे ही केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार को लगी ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दिया है मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी आग को बुझाने में जुटी है।