पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
16-Mar-2023 09:08 PM
KATIHAR: कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे गये आतंकी का बेटा बिहार में संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया है. वह बिहार में शहर के बीचो बीच रेकी कर रहा था. इसकी खबर मिलने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है. गिरफ्त में आये युवक से आईबी, पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
बिहार की कटिहार पुलिस ने शहर के शहीद चौक से उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आतंकी का बेटा है.कटिहार के एसपी ने बताया कि युवक को संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम नासिर बताया है. उसने अपने पिता का नाम यूसुफ बताया है. वह कश्मीर का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के रहने वाले नासिर वजा को कटिहार शहर के शहीद चौक पर रेकी करते पकड़ा गया है. नासिर वजा का पिता युसूफ वजा बड़ा आतंकी थी, जो सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया था।
विदेश से वापस लौटा है नासिर
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नासिर से हुई पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. नासिर कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है. वह कुछ साल पहले फिनलैंड गया था, वहां कई साल रहने के बाद 2021 में कश्मीर वापस लौटा था. नासिर कश्मीर से कटिहार क्यों आया और यहां आने का उसका मकसद क्या है, इस संबंध में कटिहार पुलिस और उससे पूछताछ कर रही दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कुछ भी बताने से इनकार किया है।
कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने सिर्फ इस बात की पुष्टि की है कि संदिग्ध स्थिति में एक युवक को पकड़ा गया है. पूछताछ में उसके कश्मीर से होने की जानकारी मिली है. एसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद ही उसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है।
नासिर से पूछताछ कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि नारिस का पिता आतंकी था, उसके तार दूसरे देश से जुडे थे. लिहाजा ये मामला संवेदनशील है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में लगी हैं कि नासिर के इसके परिवार में और कौन है और वे क्या कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस को नारिस के संबंध में जानकारी भेजी गयी है. वहां से डिटेल मंगवाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां इसकी भी छानबीन कर रही हैं कि नासिर फिनलैंड क्यों गया था, वहां किन लोगों से उसका संपर्क रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया नासिर तीन घंटे से ज्यादा समय तक संदिग्ध स्थिति में शहीद चौक और कटिहार के नगर थाना के आस-पास मंडरा रहा था. पुलिस को खबर मिली है कि शहीद चौक आने से पहले कटिहार स्टेशन परिसर में भी कुछ देर के लिए रुका था. पुलिस उन इलाकों में लगाये गये सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है. वैसे नासिर कटिहार कब और कैसे पहुंचा इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन चर्चा है कि वह दो दिनों से कटिहार में था।