ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बिहार में नहीं थम रहा अपराध, कारोबारी की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

बिहार में नहीं थम रहा अपराध, कारोबारी की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

03-Mar-2023 02:28 PM

By SONU KUMAR

NAWADA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब किसी न किसी जिलें से हत्या, लूट, बलात्कार, छिनतई  की खबरें निकल कर सामने न आती हो। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा भी एक्शन मोड पर दिख रही है। इस कड़ी में अब नवादा में बेखौफ अपराधियों द्वारा एक कारोबारी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।


दरअसल, बिहार के नवादा में एक 45 वर्षीय व्यवसायी सुबोध कुमार आर्या की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। सुबोध नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड के रहने वाले थे। अब इस कारोबारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया। प्रजातंत्र चौक को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके साथ ही सड़क पर उतरे व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करने लगे। इसके साथ ही एक नौकरी भी देने की मांग की जा रही है। 


वहीं, इस घटना को लेकर कारोबारियों के परिवार वालों ने बताया कि, सुबोध गुरुवार की शाम घर से पकरीबरावां धान खरीदने के लिए निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गई। उनका मोबाइल भी बंद था। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। हालांकि, हत्या किसके द्वारा द्वारा की गई है यह जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। 


इधर, इस  घटना के बाद व्यवसायी सुबोध के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबोध का एक बेटा है और दो बेटियां हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। नवादा में व्यवसायी की हत्या के बाद अन्य व्यवसायियों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला है। सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।  लोगों को समझा कर शांत करवाया। 

NAWADA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब किसी न किसी जिलें से हत्या, लूट, बलात्कार, छिनतई  की खबरें निकल कर सामने न आती हो। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा भी एक्शन मोड पर दिख रही है। इस कड़ी में अब नवादा में बेखौफ अपराधियों द्वारा एक कारोबारी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।


दरअसल, बिहार के नवादा में एक 45 वर्षीय व्यवसायी सुबोध कुमार आर्या की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। सुबोध नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड के रहने वाले थे। अब इस कारोबारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया। प्रजातंत्र चौक को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके साथ ही सड़क पर उतरे व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करने लगे। इसके साथ ही एक नौकरी भी देने की मांग की जा रही है। 


वहीं, इस घटना को लेकर कारोबारियों के परिवार वालों ने बताया कि, सुबोध गुरुवार की शाम घर से पकरीबरावां धान खरीदने के लिए निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गई। उनका मोबाइल भी बंद था। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। हालांकि, हत्या किसके द्वारा द्वारा की गई है यह जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। 


इधर, इस  घटना के बाद व्यवसायी सुबोध के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबोध का एक बेटा है और दो बेटियां हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। नवादा में व्यवसायी की हत्या के बाद अन्य व्यवसायियों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला है। सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।  लोगों को समझा कर शांत करवाया।