ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

बिहार में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश के कारण डायवर्ट हुई फ्लाइट; IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश के कारण डायवर्ट हुई फ्लाइट; IMD ने जारी किया अलर्ट

03-Sep-2023 07:03 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में दोपहर तक प्रचंड गर्मी झेलने के बाद राज्य के कुछ शहरों में तेज हवा के साथ शनिवार को तेज बारिश हुई। पटना में दोपहर 3 बजे के बाद अचानक काले- काले बदल नजर आने लगे और 20 मिनट तक कई इलाकों बहुत तेज बारिश दर्ज की गई। वैशाली और मुजफ्फरपुर में भी झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिला। 


मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से उमस से लोग बेहाल थे। तेज बारिश से वातावरण में ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस लीं। अभी मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तर भाग और दक्षिण पूर्व भाग के जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी है। उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के पांच जिलों में एक दो जगहों पर आंशिक बारिश हो सकती है। दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर आंशिक बारिश होगी। 


वहीं, पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से उमस से लोग बेहाल थे। तेज बारिश से वातावरण में ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस लीं। अभी मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तर भाग और दक्षिण पूर्व भाग के जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी है। उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के पांच जिलों में एक दो जगहों पर आंशिक बारिश हो सकती है। दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर आंशिक बारिश होगी। 


इधर, तेज बारिश में पटना में विजिबिलिटी काफी नीचे आने की वजह से यातायात सेवाओं पर भी असर पड़ा। सड़कों पर कुछ देर के लिए वाहन थम गए। पटना जंक्शन रेल रेल परिसर में जगह जगह पटरियों पर पानी भर गया। हालांकि बारिश बंद होते ही पटरियों पर जमा पानी निकल गया। कुछ देर के लिए शहर में जलभराव की स्थिति हुई लेकिन एक घंटे में गली मोहल्लों में जमा पानी निकल गया। स्पाइस जेट 471 दिल्ली पटना विमान को शाम सवा चार बजे के आसपास बाबतपुर (वाराणसी) के लिए डायवर्ट करना पड़ा। शाम छह बजे तक यह विमान वाराणसी से पटना नहीं आ सका था। पटना में रनवे पर कुछ देर के लिए दृश्यता 50 मीटर तक हो गई। इस बीच हवा की गति 40 किमी प्रतिघंटे रही जबकि हवा के झोंके 50 किमी प्रतिघंटे तक रहे।