Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
02-Jan-2022 05:02 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
MUZAFFARPUR: उत्तर प्रदेश में मुकेश सहनी के मल्लाह वोट बैंक की पॉलिटिक्स से नाराज बीजेपी ने उन्हें बिहार की सियासत से बेदखल कर देने की खुली चेतावनी दे दी है। मुकेश सहनी के एक विधायक के निधन से सीट खाली हुई है जहां उपचुनाव होना है। बीजेपी ने चेताया है कि अगर मुकेश सहनी ने अपना रास्ता नहीं बदला तो इस सीट पर बीजेपी अपना उम्मीदवार उतार देगी।
बीजेपी की खुली चेतावनी
बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अजय निषाद ने आज ये खुली चेतावनी दी। सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी को यूपी के विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट काटने की राजनीति से बाज आने की नसीहत दी है। सांसद निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी 2-4 हजार वोट काटने वाले वोटकटवा बन सकते हैं। इसके अलावा कुछ औऱ नहीं. वे बिहार से खुद यूपीए और एनडीए दोनों से चुनाव लड़े और दोनों ही बार बुरी तरह हार गए। मुकेश सहनी का बिहार में कोई जनाधार नहीं है और उत्तर प्रदेश में हवाई दावे कर रहे हैं।
मुकेश सहनी को नहीं देंगे बोचहां सीट
सांसद अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी यूपी में चुनाव लड़ कर वोट काटने की रणनीति से पीछे नहीं हटते हैं तो बिहार की राजनीति से बेदखल होने को तैयार रहें. मुकेश सहनी को मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट से हाथ धोना पड़ सकता है. दरअसल बोचहां विधानसभा सीट से मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान हुआ करते थे. मुसाफिर पासवान का बीमारी के कारण निधन हो चुका है. अब वहां उप चुनाव होना है. बीजेपी के सांसद अजय निषाद ने कहा कि बोचहां पहले से ही भाजपा की सीट रही है और उनकी पार्टी यहां से बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार है. अजय निषाद ने कहा कि यदि मुकेश सहनी योगी-योगी नहीं करेंगे तो बोचहां ही नहीं पूरे बिहार में उनकी राजनीति खत्म कर दी जायेगी।
मांझी के साथ मिलकर भी कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे
बीजेपी सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी औऱ जीतन राम मांझी की युगलबंदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी मांझी जी के साथ मिलकर बीजेपी को डंवाडोल करने का दावा कर रहे हैं लेकिन उन्हें हकीकत का अहसास नहीं है. भाजपा सांसद ने कहा कि दो कमजोर जानवर शेर का शिकार नहीं कर सकते हैं. भाजपा शेर है. वहीं मुकेश सहनी कमजोर जानवर की तरह है. दो कमजोर जानवर मिलकर शेर का शिकार थोड़े कर पायेंगे. वैसे सांसद निषाद ने ये भी कहा कि जीतन राम मांझी को बीजेपी पर्याप्त सम्मान देती है।
बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अजय निषाद के इस बयान पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने हमला बोला है। देव ज्योति ने कहा कि अजय निषाद खुद निषाद जाति से हैं और निषाद होकर निषाद आरक्षण का विरोध कर रहे हैं। यह कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उनको तो मुकेश सहनी के साथ आकर निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए।
VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि अजय निषाद अपने पिताजी स्व. जयनारायण निषाद के बलबूते राजनीति कर रहे हैं। इसके विपरित मुकेश सहनी का राजनीति में कोई गॉड फादर नही हैं। निषाद समाज का समर्थन और विश्वास ने मुकेश सहनी को निषाद समाज का सबसे बड़ा नेता बनाया है। सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश आज उन्हे " सन ऑफ मल्लाह" के नाम से जानता हैं।
इसी ईर्ष्या से आज अजय निषाद बौखला गए हैं। खुद निषाद जाति का होने के बावजूद अजय निषाद ने आजतक निषाद समाज के दिलों में जगह नहीं बना पाए। आने वाले समय में सबको जवाब मिल जायेगा। निषाद समाज ही यह तय करेगा। आरक्षण की इस लड़ाई में पूरा निषाद समाज " सन ऑफ मल्लाह " मुकेश सहनी के साथ है।