पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
29-Jan-2023 06:34 PM
GAYA: बिहार के गया में शनिवार की दोपहर से लेकर देर रात तक हुए एक ड्रामे ने जंगलराज की वापसी वाले दिनों को याद करा दिया. पुलिस ने अवैध बालू खनन करते हुए एक मंत्री की पोकलेन मशीन को पकड़ लिया. छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को ये पता नहीं था कि मामला कहां से जुड़ा हुआ है. बाद में पता चला कि पोकलेन मंत्री जी का है. नतमस्तक हुए प्रशासन और पुलिस ने रातों-रात आदर और सम्मान के साथ पोकलेन को छोड़ा. बता दें कि ये वही मंत्री हैं जिन्हें कभी मगध का आतंक कहा जाता था।
मामला गया जिले के बेलागंज इलाके का है. शनिवार की दोपहर पुलिस ने अवैध बालू खनन के ठिकाने पर छापेमारी की. बेलागंज थाना क्षेत्र के दलेलचक गांव के पास पुलिस ने छापेमारी की तो पाया कि फल्गु नदी से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस टीम ने वहां बालू निकालने में लगी पोकलेन मशीन के साथ साथ दो बाइक को भी जब्त कर लिया. पुलिस की कार्रवाई के दौरान ही अवैध बालू खनन कर रहे लोगों ने विरोध भी किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें लाठी बरसा कर खदेड़ दिया था।
पुलिस टीम शनिवार की शाम पोकलेन मशीन और दोनों बाइक को साथ लेकर थाने पहुंची. लेकिन उसके बाद खलबली मची. पुलिस को पता चला कि मशीन किसकी है और कौन बालू का अवैध खनन करवा रहा है. इसके बाद तो प्रशासन के हाथ पैर फूल गये. शनिवार की देर रात पुलिस ने पोकलेन मशीन और दोनों बाइक को थाने से छोड़ दिया।
जेडीयू नेता का ठेका, मंत्री का अवैध खनन
बता दें कि गया में फल्गू नदी से बालू खनन का ठेका जेडीयू के एक कद्दावर नेता से जुड़े लोगों ने ले रखा है. ठेका लेने वाली कंपनी ने ही प्रशासन से शिकायत की थी कि बेलागंज इलाके में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी करायी गयी थी. पुलिस ने छापेमारी में न सिर्फ पोकलेन मशीन पकड़ी थी बल्कि खास बात यह भी थी कि जिस जगह से पोकलेन मशीन पकड़ी गई वहां बालू उठाव के अवैध तरीके से घाट बना हुआ पाया गया था. वहां बड़े पैमाने पर ट्रकों की आवाजाही के साक्ष्य भी मिले।
पूरी सरकार हुई नतमस्तक
शनिवार शाम तक छापेमारी करने वाली पुलिस ने देर रात थाने से पोकलेन मशीन को छोड़ दिया. पुलिस ने इसका कारण बताया है. पुलिस के मुताबिक पोकलेन मशीन और बाइक को छोड़ने के पीछे का कारण ये है कि लघु सिंचाई विभाग की ओर यह लिख कर दिया गया है कि पोकलेन मशीन पइन की उड़ाही के लिए गई हुई थी. इसी आधार पर पुलिस ने पोकलेन मशीन और बाइक को छोड़ा है. बेलागंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग ने जब लिखित तौर पर ये दिया गया तो पोकलेन को छोड़ दिया गया.
रातों-रात लघु सिंचाई विभाग ने दी चिट्ठी
मीडिया ने जब थानाध्यक्ष से ये पूछा कि किसी निजी वाहन को छुड़ाने के लिए क्या इतनी तत्परता से कोई विभाग पूरी तरह से जुट जाता है क्या? थानेदार ने कहा कि तो वे क्या कह सकते हैं. पहले लघु सिंचाई विभाग वाले आकर बोले कि गाड़ी विभाग से जुड़ी हुई है. उन्हें कहा गया कि लिखित तौर पर इसे दीजिये तो उन्होंने रात में ही पुलिस को लेटर लिख कर दे दिया. उसी पत्र के आधार पर रात में ही पोकलेन मशीन और बाइक को छोड़ दिया गया.
सरकार किस कदर एक्टिव हुई कि लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय बंद होने के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने घर से ही चिट्ठी लिख कर पुलिस को दे दिया. लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी थाने में कैंप कर गये. जबकि छापेमारी के दौरान ही बेलागंज पुलिस ने ये बताया था कि पोकलेन मशीन को फल्गु नदी के किनारे पकड़ा गया था. लघु सिंचाई विभाग जिस पइन का जिक्र कर रहा है वहां से पोकलेन मशीन 200 मीटर से भी ज्यादा दूरी पर था. लेकिन लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने लिख कर दिया कि पोकलेन मशीन पइन की उड़ाही कर रही थी. इसके बाद पुलिस के पास कार्रवाई का कोई रास्ता नहीं बचा.
स्थानीय लोगों की मानें तो मामला ये है बालू घाट का ठेका जदूय के बड़े नेता का है लेकिन उन्होंने कागजी तौर पर अपने करीबी लोगों के नाम पर ठेका ले रखा है. लेकिन दलेलचक घाट में अवैध बालू खनन का काम महागठबंधन के एक दल के बड़े कद्दावर नेता और मंत्री करवा रहे हैं. पोकलेन मशीन भी उन्हीं की थी, जिसे पुलिस ने पकड़ा. दलेलचक घाट से सौ से ज्यादा हाइवा गाड़ी अवैध बालू लेकर निकलती है.
बालू के अवैध खनन की शिकायत जदयू के नेता ने जिला प्रशासन से लेकर सरकार के आलाधिकारियों से कर रखी है. लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा था. शनिवार को जेडीयू नेता ने फिर शिकायत की तो एसएसपी के आदेश पर एएसपी लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. लेकिन मंत्री की पहुंच और रूतबे के पुलिस बौनी साबित हुई और पोकलेन को पकड़े जाने के कुछ ही घंटे बाद छोड़ना पड़ा.