ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बिहार: दहेज नहीं मिलने से नाराज पति की करतूत, पत्नी को बेरहमी से पीटा, साली ने रोका तो कर दिया ये काम

बिहार: दहेज नहीं मिलने से नाराज पति की करतूत, पत्नी को बेरहमी से पीटा, साली ने रोका तो कर दिया ये काम

02-Mar-2023 04:26 PM

By AKASH KUMAR

AURNGABAD: दहेज प्रताड़ना का केस वापस नही लेने पर पति द्वारा पत्नी को बेरहमी से पीटने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घायल पत्नी सायमा नाज औरंगाबाद शहर के वार्ड-16 पुरानी काजी मुहल्ला की निवासी है। उसने बताया कि पति के खिलाफ उसने केस किया था उसे वापस लेने को बोल रहा था. आए दिन धमकी देता था. एक दिन पति ने उसके साथ मारपीट की, शोर सुन जब मेरी बहन बचाने आई तो उसपर चाकू से हमला कर दिया. 


पीड़िता ने बताया कि उसके पति महताब खान दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे है। प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने पिछले साल औरंगाबाद कोर्ट में नालिसी मुकदमा संख्या-576/22 दर्ज कराया था। इसी मुकदमें को वापस लेने के लिए वे आए दिन उसे धमकी देते रहते है। इधर तबीयत खराब होने पर वह पिछले तीन दिनों से औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती थी। 


इसी दौरान जब वह अस्पताल के लैब से जांच रिपोर्ट लेकर वार्ड में लौट रही थी, तो पति उसका पीछा करते हुए वहां आ गया। वह मेरा गला दबाते हुए जमीन पर पटक कर उसे लात-घूसे से बुरी तरह पीटते हुए धमकी देने लगा कि मेरे उपर जो दहेज का केस किया है, उसे उठा लो नही तो तुम्हारे पूरे परिवार को जिंदा नहीं रहने देंगे। शोर सुनकर जब मेरी बहन मुझे बचाने के लिए दौड़कर आयी तो बहन रिजवाना खातून(32वर्ष) को अपने हाथ में लिए चाकू जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। 


पत्नी ने बताया कि टने के दौरान ही पति ने मेरे गले से सोने का चेन नोंच लिया जबकि वह बेरहमी से पिटाई के कारण वही पर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कहा कि पहले से भी मेरा पति मुझपर केस उठाने के लिए दबाब बनाता रहा है और धमकी देता रहा है।

AURNGABAD: दहेज प्रताड़ना का केस वापस नही लेने पर पति द्वारा पत्नी को बेरहमी से पीटने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घायल पत्नी सायमा नाज औरंगाबाद शहर के वार्ड-16 पुरानी काजी मुहल्ला की निवासी है। उसने बताया कि पति के खिलाफ उसने केस किया था उसे वापस लेने को बोल रहा था. आए दिन धमकी देता था. एक दिन पति ने उसके साथ मारपीट की, शोर सुन जब मेरी बहन बचाने आई तो उसपर चाकू से हमला कर दिया. 


पीड़िता ने बताया कि उसके पति महताब खान दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे है। प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने पिछले साल औरंगाबाद कोर्ट में नालिसी मुकदमा संख्या-576/22 दर्ज कराया था। इसी मुकदमें को वापस लेने के लिए वे आए दिन उसे धमकी देते रहते है। इधर तबीयत खराब होने पर वह पिछले तीन दिनों से औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती थी। 


इसी दौरान जब वह अस्पताल के लैब से जांच रिपोर्ट लेकर वार्ड में लौट रही थी, तो पति उसका पीछा करते हुए वहां आ गया। वह मेरा गला दबाते हुए जमीन पर पटक कर उसे लात-घूसे से बुरी तरह पीटते हुए धमकी देने लगा कि मेरे उपर जो दहेज का केस किया है, उसे उठा लो नही तो तुम्हारे पूरे परिवार को जिंदा नहीं रहने देंगे। शोर सुनकर जब मेरी बहन मुझे बचाने के लिए दौड़कर आयी तो बहन रिजवाना खातून(32वर्ष) को अपने हाथ में लिए चाकू जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। 


पत्नी ने बताया कि टने के दौरान ही पति ने मेरे गले से सोने का चेन नोंच लिया जबकि वह बेरहमी से पिटाई के कारण वही पर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कहा कि पहले से भी मेरा पति मुझपर केस उठाने के लिए दबाब बनाता रहा है और धमकी देता रहा है।